गला काट कर दी गयी हत्या, रात में रेलवे लाइन पर फेंका मिला शव

पदमा मध्य विद्यालय का छात्र था प्रिंस कुमार मां के साथ नाना के घर में हो रहा था बालक का परवरिश घटना के बाद पूरे गांव के लोग सकते में, लोगों में आक्रोश पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है जांच पदमा : हजारीबाग के पदमा ओपी क्षेत्र मिस्त्री मुहल्ला निवासी सुरेंद्र सिंह के 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2019 1:03 AM

पदमा मध्य विद्यालय का छात्र था प्रिंस कुमार

मां के साथ नाना के घर में हो रहा था बालक का परवरिश
घटना के बाद पूरे गांव के लोग सकते में, लोगों में आक्रोश
पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है जांच
पदमा : हजारीबाग के पदमा ओपी क्षेत्र मिस्त्री मुहल्ला निवासी सुरेंद्र सिंह के 12 वर्षीय नाती प्रिंस कुमार उर्फ लक्की की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गयी और शव को रेल लाइन पर फेंक दिया गया. रात्रि में रेलवे लाइन से गुजर रही मालगाड़ी से शव का दोनों पैर कट कर अलग हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके के लोग सकते में हैं. इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है.
रेलवे अधिकारियों ने दी सूचना: परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बालक दोपहर में खाना खाने के बाद घर से बाहर खेलने निकला था. वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. रात्रि लगभग आठ बजे पदमा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि मंडरा रोड पर बने ओवरब्रिज के पास किसी बच्चे का शव पड़ा है. सूचना के बाद परिजन ग्रामीणों के साथ पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस को साथ लेकर ओवरब्रिज के पास गये. वहां बालक का शव पड़ा हुआ था. शव क्षत-विक्षत था. उसकी हत्या धारदार हथियार से की गयी थी. ओवरब्रिज पर खून बिखरा हुआ था.
घटनास्थल पर मिले फ्रूटी व बीयर के ढक्कन: बताया जाता है कि शव के पास ही फ्रूटी, लिची, थम्सअप और बीयर के बोतल का ढक्कन पड़ा था. पुलिस को आशंका है कि बालक को पहले बहला फुसला कर अोवरब्रिज के पास ले जाया गया, जिसके बाद अंधेरा होने के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार बालक का परिवार काफी गरीब है. परिवार की किसी से दुशमनी भी नहीं थी. लोगों ने पुलिस से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. परिजनों के आवेदन पर पदमा ओपी में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस दो-तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है.
अपराधियों की होगी गिरफ्तारी: डीएसपी: डीएसपी मनीष कुमार ने कहा कि यह जघन्य हत्या है. घटना का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जायेगा.
पदमा मध्य विद्यालय का छात्र था प्रिंस कुमार
मां के साथ नाना के घर में हो रहा था बालक का परवरिश
घटना के बाद पूरे गांव के लोग सकते में, लोगों में आक्रोश
पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है जांच

Next Article

Exit mobile version