ओके::शादी छोड़ भागा प्रेमी, पिता पहुंचा हवालात
ओके::शादी छोड़ भागा प्रेमी, पिता पहुंचा हवालात हजारीबाग. हजारीबाग के एक इंजीनियर युवक ने भूगर्भ वैज्ञानिक युवती से चार साल तक प्रेम किया. दोनों की शादी शुक्रवार को नृसिंह स्थान में होनेवाली थी, लेकिन प्रेमी युवक विनोद कुमार फरार हो गया. बताया जाता है युवक-युवती विवाह के लिए राजी थे. युवक के परिजनों ने शादी […]
ओके::शादी छोड़ भागा प्रेमी, पिता पहुंचा हवालात हजारीबाग. हजारीबाग के एक इंजीनियर युवक ने भूगर्भ वैज्ञानिक युवती से चार साल तक प्रेम किया. दोनों की शादी शुक्रवार को नृसिंह स्थान में होनेवाली थी, लेकिन प्रेमी युवक विनोद कुमार फरार हो गया. बताया जाता है युवक-युवती विवाह के लिए राजी थे. युवक के परिजनों ने शादी की सहमति नहीं दी थी. इस संबंध में युवती के परिजनों ने महिला थाना में शिकायत की. महिला पुलिस ने युवक के पिता को हिरासत में ले लिया है. महिला पुलिस युवक की तलाश कर रही है.