9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक हिरासत में, पूछताछ जारी

कटकमसांडी : खेल-खेल में ही सोमवार को दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शाहपुर के बच्चे थे. तालाब में डूबने से यह हादसा हुआ. रोशन कुमार (आठ वर्ष) और प्रियंका कुमारी (10 वर्ष , दोनों के पिता ईश्वर रविदास) सगे भाई-बहन थे. कटकमसांडी थाना प्रभारी जीतेंद्र आजाद ने बताया कि पुलिस […]

कटकमसांडी : खेल-खेल में ही सोमवार को दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शाहपुर के बच्चे थे. तालाब में डूबने से यह हादसा हुआ. रोशन कुमार (आठ वर्ष) और प्रियंका कुमारी (10 वर्ष , दोनों के पिता ईश्वर रविदास) सगे भाई-बहन थे. कटकमसांडी थाना प्रभारी जीतेंद्र आजाद ने बताया कि पुलिस प्रधानाध्यापक रितलाल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बीइइओ राजेश्वर राम ने भी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

वाकया कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है. दोनों बच्चे स्कूल गये थे. दोपहर में दोनों भाई-बहन तालाब के पास शौच करने गये थे. इसी क्रम में वहां वे नहाने लगे और हादसे का शिकार हो गये. रोशन तीसरी कक्षा का छात्र और प्रियंका चौथा कक्षा की छात्र थी. दोनों बहुत देर तक स्कूल नहीं पहुंचे तो चचेरा भाई चंदन और सूरज दोनों भाई-बहनों की पुस्तक लेकर उसके घर पहुंच गये. घर में उसकी मां सरिता देवी को कहा कि रोशन और प्रियंका स्कूल में किताब छोड़ कर चले गये. सरिता और उसके परिजन विद्यालय पहुंचे और खोजबीन शुरू कर दी. शिक्षकों ने बच्चों को दोपहर से ही गायब बताया. किसी व्यक्ति ने तालाब के पास दो बच्चों का कपड़ा होने की सूचना दी. परिजन तालाब गये, जहां से दोनों बच्चों का शव तालाब से निकाला.

शाहपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में शौचालय है. लेकिन बच्चों को शौच के लिए शौचालय में नहीं जाने दिया जाता है. शिक्षक ही शौचालय का उपयोग करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें