पौ फटते ही पानी की तलाश, सूखे कंठ

बेड़ा हरियारा में सूख चुके हैं तालाब विष्णुगढ़ : इस भीषण गर्मी में प्रखंड के बेड़ा हरियारा गांव स्थित दो तालाब सूख चुके हैं. तालाब सूख जाने से जहां जानवरों को पानी पीने में परेशानी हो रही है. इसी तालाब में गांव के लोग नहाते थे, लेकिन अब इनकी भी मुश्किलें बढ़ गयी है. बड़की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 12:54 AM

बेड़ा हरियारा में सूख चुके हैं तालाब

विष्णुगढ़ : इस भीषण गर्मी में प्रखंड के बेड़ा हरियारा गांव स्थित दो तालाब सूख चुके हैं. तालाब सूख जाने से जहां जानवरों को पानी पीने में परेशानी हो रही है. इसी तालाब में गांव के लोग नहाते थे, लेकिन अब इनकी भी मुश्किलें बढ़ गयी है. बड़की तालाब बड़ा क्षेत्रफल में फैला हुआ है.इसी तालाब से सिंचाई होती थी. अब तालाब में मिट्टी भर गया है.
बेड़ा हरियारा पंचायत के मुखिया रामचंद्र यादव ने बताया कि तालाब के गहरीकरण के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन गहरीकरण नहीं हो पाया. गहरीकरण हो जाने से ग्रामीणों को सिंचाई की सुविधा मिलती. मुखिया ने तालाब का गहरीकरण कराने की मांग की है.
उन्होंने बताया कि रामनवमी के समय जेसीबी मशीन से मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब में गड्ढा खुदवाया गया था. लक्ष्मण यादव ने बताया कि तालाब गहरीकरण की मांग ग्रामीण लगातार कर रहे हैं. फूलमती देवी एवं ललिता देवी ने बताया कि तालाब सूख जाने के कारण नहाने-धोने में परेशानी हो रही है. आंगनबाड़ी के पास स्थित चापानल में जाकर नहाना होता है. बुजुर्ग लुटन महतो ने बताया कि दोनों तालाब काफी दिनों के बाद सूखा है. वार्ड सदस्य मथुरा मांझी ने तालाब गहरीकरण कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version