चौपारण : सरकारी चापाकल में लगाया सबमर्सिबल, शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे बीडीओ के पास

चौपारण : प्रखंड के करमा पंचायत के ग्राम केदलीकला में भीषण गर्मी के कारण पेयजल की समस्या गहराती जा रही है. साढ़े पांच सौ आबादी वाले इस गांव में 3 चापाकल हैं. जिसमें पिछले 15 दिनों से सुखदेव यादव के घर के पास लगा चापानल खराब है. जबकि शिव मंदिर के समीप लगा चापाकल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 8:08 PM

चौपारण : प्रखंड के करमा पंचायत के ग्राम केदलीकला में भीषण गर्मी के कारण पेयजल की समस्या गहराती जा रही है. साढ़े पांच सौ आबादी वाले इस गांव में 3 चापाकल हैं. जिसमें पिछले 15 दिनों से सुखदेव यादव के घर के पास लगा चापानल खराब है. जबकि शिव मंदिर के समीप लगा चापाकल का जलस्तर कम हो गया. घंटे भर चलाने के बाद भी एक बाल्टी पानी नहीं मिल पाता है. गांव में ही तीसरे चापाकल में शंकर राणा ने सबमर्सिबल लगा लिया है

जिसके कारण ग्रामीण के समक्ष पीने के पानी की समस्या बढ़ गयी. श्री राणा द्वारा सरकारी चापानल में निजी सबमर्सिबल लगाने के विरुद्ध शुक्रवार बीडीओ दरबार मे पहुंचकर राणा के विरुद्ध आवेदन दिया है.

ग्रामीण सरकारी चापानल से सबमर्सिबल हटाने की मांग कर रहे हैं. गांव के सत्यनारायण यादव के साथ बीडीओ कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन चापानल से सबमर्सिबल नहीं हटायी तो आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version