अवैध पशु तस्करी का कार्य बदस्तूर जारी, बरकट्ठा व गोरहर पुलिस ने जब्त किये तीन ट्रकों में लदे 82 गाय
बरकट्ठा : बरकट्ठा व गोरहर थाना क्षेत्र से जीटी रोड के रास्ते अवैध पशु तस्करी का धंधा इन दिनों बेखौफ होकर किया जा रहा है. शुक्रवार को बरकट्ठा व गोरहर थाना पुलिस ने अवैध मवेशी लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है. बरकट्ठा थाना के एएसआई लक्ष्मण तिवारी ने शुक्रवार की दोपहर मिली सूचना पर […]
बरकट्ठा : बरकट्ठा व गोरहर थाना क्षेत्र से जीटी रोड के रास्ते अवैध पशु तस्करी का धंधा इन दिनों बेखौफ होकर किया जा रहा है. शुक्रवार को बरकट्ठा व गोरहर थाना पुलिस ने अवैध मवेशी लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है. बरकट्ठा थाना के एएसआई लक्ष्मण तिवारी ने शुक्रवार की दोपहर मिली सूचना पर कार्रवाई की.
पुलिस ने ग्राम घंघरी के समीप जीटी रोड से ट्रक नंबर NL O2G 1169 को जब्त किया. पुलिस को देखकर चालक व खलासी गाड़ी छोडकर फरार हो गये. जिसमें 24 गाय को बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था. वहीं, दूसरी ओर गोरहर थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने शुक्रवार को ही अवैध मवेशी लदे दो ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक नंबर BR 44GA 2122 तथा ट्रक नंबर BR 02GB 4261 को जब्त किया.
जब्त किये गये दोनों ट्रकों में क्षमता से अधिक क्रमशः 30 व 28 गाय को अवैध ढंग से बक्सर से लादकर बंगाल ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर चालक मोहन चौधरी, पिता रामाशंकर चौधरी ग्राम चौशा बक्सर, खलासी गोविंद चौधरी, पिता जगलाल चौधरी ग्राम नरही बलिया यूपी, व्यपारी शाहिद कुरैशी पिता असलम कुरैशी ग्राम मोहनिया भभुआ तथा दूसरे ट्रक के चालक शत्रुघ्न पॉल, पिता शिवनाथ पॉल ग्राम चौशा बक्सर को गिरफ्तार किया.
जब्त किये गये पशुओं को बरही स्थित गौशाला में देख रेख के लिए पहुंचा दिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को केंद्रीय कारा हजारीबाग भेज दिया. इस बाबत गोरहर थाना में ट्रक मालिक फसाहत खान पिता सीजाब खान ग्राम गया बिहार, श्रीकांत यादव ग्राम बक्सर समेत चालक व खलासी को नामजद आरोपी बनाया गया है.