profilePicture

पत्‍नी को चाकू घोपने के बाद पति ने खाया जहर, पति की मौत, पत्‍नी घायल

बरकट्ठा : सुर्यकूंड के ग्राम नावाडीह में दंपति के बीच हुए आपसी झगड़े में पति ने पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया. जबकि, घटना के बाद पति ने जहर खाकर आत्‍महत्‍या कर ली. इस घटना में एक ओर जहां पति की मौत हो गयी, वहीं पत्‍नी गंभीर रूप से घायल अस्‍पताल में भर्ती है.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 4:19 PM
an image

बरकट्ठा : सुर्यकूंड के ग्राम नावाडीह में दंपति के बीच हुए आपसी झगड़े में पति ने पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया. जबकि, घटना के बाद पति ने जहर खाकर आत्‍महत्‍या कर ली. इस घटना में एक ओर जहां पति की मौत हो गयी, वहीं पत्‍नी गंभीर रूप से घायल अस्‍पताल में भर्ती है.

ग्राम नावाडीह निवासी सविता देवी (35 वर्ष) के पति नारायण सिंह (28 वर्ष) ने आपसी झगड़े में पत्‍नी को चाकू मारकर घायल कर दिया. इस घटना के बाद नारायण सिंह, पिता विशुन सिंह ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद घरवालों की सूचना पर गोरहर पुलिस ने दोनों को तुरंत इलाज के लिए बरकट्ठा अस्पताल में भर्ती कराया.

स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में चिकित्सकों ने सविता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. जबकि नारायण सिंह की बरकट्ठा अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. घटना के बाद गोरहर पुलिस ने मृतक के शव को जब्‍त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version