चौपारण : मवेशी लदे चार वाहन जब्‍त, 62 गाय एवं बछड़े बरामद, कई तस्‍कर गिरफ्तार

चौपारण : प्रखंड के झारखंड एवं बिहार सीमा पर चोरदाहा चेक पोस्ट के पास पुलिस ने रविवार को देर रात प्रतिबंधित मवेशियों से लदे चार वाहनों को जब्‍त किया है. जब्‍त चारो वाहनों से कुल 62 गाय और बछड़े बरामद किये गये. बरामद गाय को रख रखाव के लिए गौरक्षणी भेज दिया गया है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 5:58 PM

चौपारण : प्रखंड के झारखंड एवं बिहार सीमा पर चोरदाहा चेक पोस्ट के पास पुलिस ने रविवार को देर रात प्रतिबंधित मवेशियों से लदे चार वाहनों को जब्‍त किया है. जब्‍त चारो वाहनों से कुल 62 गाय और बछड़े बरामद किये गये. बरामद गाय को रख रखाव के लिए गौरक्षणी भेज दिया गया है. पुलिस ने मौके पर यूपी, बिहार, झारखंड एवं बंगाल के एक दर्जन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जो लोग हुए है गिरफ्तार – गिरफ्तार तस्करों में बिट्टू कुमार सिंह (21 वर्ष) धनबाद, सुरेंद्र यादव (38) भोजपुर, सौरव घोष (31) बंगाल, शंकर यादव (29) एवं टहल महतो (28 वर्ष) दोनों गिरीडीह, ट्रक संख्या जेएच 09 एएम 7251 का चालक सुनील तुरहा (28 वर्ष) बक्सर, लल्लु उर्फ लालू यादव (25), अखलेश यादव (20 वर्ष), दशरथ यादव (38) भोजपुर आरा वहीं ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 23 ए 6853 का चालक श्याम बिहारी (50 वर्ष), छपरा बिहार दूसरे वाहन का उप चालक विपिन राय छपरा, बिरेन्द्र यादव (26 वर्ष) आरा को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई में मवेशियों लदा वाहनों को पकड़ा गया है. इससे 60 की संख्‍या में मवेशियों को बरामद किया गया. जबकि 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version