बड़कागांव : कपड़ा व्यवसायी को गोली मार कर हत्या
बड़कागांव/ केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के गरी कला के पास अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना 5 जून देर शाम की है. मृतक बड़कागांव थाना क्षेत्र के सीकरी गांव रविंद्र कुमार गुप्ता 40 वर्ष पिता जगरनाथ साव बताया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक रविंदर गुप्ता […]
बड़कागांव/ केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के गरी कला के पास अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना 5 जून देर शाम की है. मृतक बड़कागांव थाना क्षेत्र के सीकरी गांव रविंद्र कुमार गुप्ता 40 वर्ष पिता जगरनाथ साव बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि मृतक रविंदर गुप्ता गांव-गांव में घूमकर मोटरसाइकिल से कपड़ा बेचने का काम करता था. आज शाम कंडावेर बुध बाजार से कपड़ा बेचकर अपना गांव सीकरी लौट रहा था कि गरीकलां के पास अज्ञात लोगों ने माथे में गोली मार दी.
मौके पर ही रविंदर की मौत हो गई. समाचार लिखे जाने तक बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह एवं केरेडारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.