20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव की मधु रंजन ने नीट 2019 की परीक्षा में हासिल की सफलता

ऑल इंडिया रैंक में 15935वां एवं ओबीसी रैंक में 6048वां स्थान संजय सागर, बड़कागांव बड़कागांव प्रखंड के सांढ निवासी सह पत्रकार शिव शंकर कुमार की बेटी मधु रंजन ने 2019 की नीट परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता हासिल की है. मधु रंजन ने ऑल इंडिया रैंक में 15935वां एवं ओबीसी रैंक में 6048वां स्थान प्राप्त किया […]

ऑल इंडिया रैंक में 15935वां एवं ओबीसी रैंक में 6048वां स्थान

संजय सागर, बड़कागांव

बड़कागांव प्रखंड के सांढ निवासी सह पत्रकार शिव शंकर कुमार की बेटी मधु रंजन ने 2019 की नीट परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता हासिल की है. मधु रंजन ने ऑल इंडिया रैंक में 15935वां एवं ओबीसी रैंक में 6048वां स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता से मधु रंजन के परिवार वालों में काफी खुशी का माहौल है. सफलता श्रेय मधु रंजन ने बड़े पापा खिरोधर प्रसाद मेहता, पिता शिव शंकर कुमार, माता पूनम देवी सहित पूरे परिवार एवं गुरुजनों को दी है.

मधु रंजन ने कहा कि डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. इतना ही नहीं गरीब परिवार की मैं काफी मदद करूंगी. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हर दिन ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है. मेहनत करने वालों के लिए गरीबी बाधक नहीं है.

उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की किताबों का अध्ययन, महत्वपूर्ण नोट्स को लगातार पढ़ने व लिखने से और सोशल मीडिया से दूर रहकर यह सफलता मिली है. मधु ने कहा कि पढ़ाई के अलावा चित्रांकन तथा गाना सुनना अच्‍छा लगता है. मधु रंजन मैट्रिक की परीक्षा शत स्टीफन स्कूल हजारीबाग तथा आईएससी की परीक्षा डीएवी स्कूल हजारीबाग से उतीर्ण होकर नीट की परीक्षा के लिए कोटा में रहकर तैयारी की.

पिता शिव शंकर कुमार ने बताया कि मधु रंजन की नीट की परीक्षा में सफलता हासिल होने पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, जिला परिषद के अध्यक्ष सुशीला देवी, सदस्य केशव प्रसाद, प्रमुख राजमुनी देवी, झमनलाल महतो, रूपलाल महतो, चाचा पंचम कुमार, नाना छेड़ी महतो, नानी कालेश्वरी देवी, मामा विजय कुमार, मामी सीमा कुमारी, फागुनी देवी, प्रतिमा देवी, फूफा डूभन महतो, बसंती देवी, सिद्धार्थ रंजन, पीयूष, द्वारका, अमरेश, मोहन, दीदी श्यामा, रीना, दुर्गावती, जीजा गजेंद्र, सत्येंद्र, अजीत, दामोदर प्रसाद मेहता, शिक्षक तेजू साव, फागु यादव, बड़कागांव के पत्रकार उग्रसेन गिरी, नरेश कुमार, दीपक सिंहा, उमेश दांगी, सदानंद शर्मा, संजय सागर, आनंद राज, पिंटू कुशवाहा, अशोक शर्मा, अमित मालाकार आदि ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें