पर्यावरण से ही बचेगी जिंदगी
इचाक : पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव विकास की ओर से गरडीह में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें गरडीह, सालूजाम, धारधरवा एवं पनपनिया गावों के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. बीरबल प्रसाद ने पर्यावरण की रक्षा के लिए जंगल के वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि […]
इचाक : पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव विकास की ओर से गरडीह में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें गरडीह, सालूजाम, धारधरवा एवं पनपनिया गावों के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. बीरबल प्रसाद ने पर्यावरण की रक्षा के लिए जंगल के वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की वजह से मौसम में बदलाव हो रहा है. जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. कुएं सूख रहे हैं. प्राकृतिक आपदा बढ़ रही है. हमें पौधरोपण, वाटर हार्वेस्टिंग, मेड़बंदी आदि कर भी पर्यावरण को संतुलित करने का प्रयास करना होगा. इस दौरान उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सुरेश रविदास, मालो हेंब्रोम, सुरेश टुडू, मोहन मांझी, शीला मुर्मू, तुलसी टुडू आदि ने अपने-अपने विचार रखे. इस अवसर पर छोटन सिंह, महादेव टुडू, गिरजा देवी, शांति देवी, फुलमुनी मुर्मू व लालजी सोरेन मौजूद थे.