22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल्लत-ए-हिन्द इस्लामिया का ईद मिलन

बरही : मिल्लत-ए-हिन्द इस्लामिया कमेटी,बरही की ओर से कोनरा पंचायत भवन में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. सभी ने एक दूसरे को गले लगाया और ईद मुबारकबाद कहा. समारोह में बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष शो सिंह, कोबरा बटालियन के बराइकारी […]

बरही : मिल्लत-ए-हिन्द इस्लामिया कमेटी,बरही की ओर से कोनरा पंचायत भवन में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. सभी ने एक दूसरे को गले लगाया और ईद मुबारकबाद कहा.

समारोह में बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष शो सिंह, कोबरा बटालियन के बराइकारी गौतम, बरही थाना प्रभारी ललित कुमार, सद्भावना विकास मंच अध्यक्ष राज सिंह चौहान, डॉ रामानुजन, झामुमो बरही विधानसभा प्रभारी विनोद विश्वकर्मा, बरही कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इकबाल रजा, मो युसूफ, भीम आर्मी जिला सचिव राहुल अांबेडकर, बरही प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव रिजवान अली, संरक्षक अधिवक्ता पारस शरणदेव, दिनेश कुमार, अनुज रविदास, जिप सदस्य संतोष रविदास, कोनरा मुखिया मो ताजउद्दीन, उप-मुखिया रुस्तम अली, बरही पूर्वी मुखिया छोटन ठाकुर, डॉ निजामुद्दीन अंसारी, डॉ ज्ञानी प्रकाश, डॉ अली हैदर, हाजी मो हनीफ, बद्री प्रसाद केसरी, संतोष कुमार, परमेश्वर प्रसाद, मो शमशेर, मो बख्तियार, मो जमशेद शामिल हुए. आयोजन को सफल बनाने में मिल्लत-ए-हिन्द इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष मो मेराज हुसैन, कोषाध्यक्ष आजाद हुसैन, महासचिव रिजवान अली, मिडिया प्रभारी शोएब अख्तर, सदस्यता प्रभारी जियाउद्दीन अहमद, व्यवस्थापक मो कमाल, सदस्य शोहैल हसन व राहुल कुमार की भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें