10वीं व12वीं के सफल बच्चे सम्मानित
हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल में सातवां एनडी ग्रोवर मेमोरियल सुपर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में 10वीं, 12वीं के बोर्ड की परीक्षाओं के सफल छात्र छात्रओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व आइजी दीपक वर्मा ने कहा कि महात्मा नारायण दास ग्रोवर ने शिक्षा प्रसार के पावन उद्देश्य के लिये अपना समस्त […]
हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल में सातवां एनडी ग्रोवर मेमोरियल सुपर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में 10वीं, 12वीं के बोर्ड की परीक्षाओं के सफल छात्र छात्रओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व आइजी दीपक वर्मा ने कहा कि महात्मा नारायण दास ग्रोवर ने शिक्षा प्रसार के पावन उद्देश्य के लिये अपना समस्त जीवन समर्पित कर दिया था.
आज जरूरत है कि बच्चे ग्रोवर साहब जैसे कर्मयोगी के जीवन से त्याग, सेवा और कर्तव्य पारायणता का पाठ पढ़े. पूर्व प्राचार्य शिव दयाल सिंह ने कहा कि शिक्षा और मुक्त नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में ग्रोवर साव ने 250 से अधिक स्कूल खोल और दयानंद नेत्रलय प्रकल्प का संचालन करते हुए जो अमूल्य योगदान दिया. इसके लिये बिहार व झारखंड के लोग लंबे याद करेंगे. विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अमित राय ने सफल प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि सफलता के लिये औसत से कुछ अधिक करने की जरूरत है.
छात्र शिक्षकों के मार्गदर्शन में कठोर परिश्रम करते हुए सफलता की सीढ़ियां चढ़ें. डीएवी के प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि हजारीबाग में डीएवी की स्थापना का श्रेय महात्मा नारायण दास ग्रोवर को जाता है. डीएवी संस्थान उनके सिद्धांतों पर चलते हुए छात्र-छात्रओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में आगे जुटा रहेगा. संचालन अनन्या मृणालिनी, कृतिका और तथागत ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में तरुण जैन और केके सिंह ने सहयोग दिया. मौके पर डॉ हीरा लाल साहा, प्रो विकास कुमार, डीवीसी अधिकारी संजय सिंह, बैंक अधिकारी नकवी साहब, डॉ विनोद, अजरुन यादव,अरविंद सिंह सहित कई गणमान्य व अभिभावक उपस्थित थे.