188 करोड़ का ऋण व परिसंपत्ति का होगा वितरण
हजारीबाग स्टेडियम में18 जुलाई को लगेगा विकास मेला, सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल हजारीबाग : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर 18 जुलाई को हजारीबाग आयेंगे. पहले दिन 18 जुलाई को कजर्न ग्राउंड स्टेडियम में विकास मेला सह ¬ण वितरण शिविर में भाग लेंगे. सीएम के साथ राज्य के कृषि मंत्री योगेंद्र साव, पेयजल […]
हजारीबाग स्टेडियम में18 जुलाई को लगेगा विकास मेला, सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल
हजारीबाग : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर 18 जुलाई को हजारीबाग आयेंगे. पहले दिन 18 जुलाई को कजर्न ग्राउंड स्टेडियम में विकास मेला सह ¬ण वितरण शिविर में भाग लेंगे. सीएम के साथ राज्य के कृषि मंत्री योगेंद्र साव, पेयजल स्वच्छता मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल, सांसद जयंत सिन्हा, सदर विधायक सौरभ नारायण सिंह, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव भाग लेंगे.
यह जानकारी देते हुए डीसी सुनील कुमार ने बताया कि सरकार की सभी विभागों के 35 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उदघाटन किया जायेगा. साथ ही 188 करोड़ रुपये का ¬ण और परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा. एसटीएससी 68 भूमिहीन परिवारों के बीच भूमि पट्टा वितरण किया जायेगा. 10,110 किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड से 4,072 लाख रुपया का ¬ण दिया जायेगा. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 125 महिला स्वयं सहायता समूह को 62.50 लाख और मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत 423 लाभुकों को 25.38 लाख रुपया का चेक वितरण किया जायेगा.
उदघाटन व शिलान्यास होनेवाली योजना
डाडी और मांडू प्रखंड के मांडू से गिद्दी भाया बलसगरा पथ का उदघाटन लागत 733.395 लाख, चैनपुर से होन्हे मोड़ा भाया बडकीटांड़ पथ का शिलान्यास लागत 249.640 लाख, चुरचू प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कजरी से कजरी भुरकुंडा टोला तक पथ का उदघाटन लागत 102.187 लाख, जोरदाग गांव से डूमर (चुरचू मुख्य पथ) भाया कोवावारी पथ का उदघाटन 129.938 लाख, दारू प्रखंड के आरइओ रोड देवरिया से लुंदरु पीएमजीएसवाइ रोड भाया बसरिया पुनाइ पथ का शिलान्यास लागत 183.546 लाख, टाटीझरिया पीएमजीएसवाइ पथ खैरा से झरपो भाया जरगा पथ का शिलान्यास लागत 733.395 लाख, इचाक प्रखंड के मनइ से कालद्वार पथ का शिलान्यास लागत 191.581 लाख, पदमा प्रखंड के कुटीपीसी नावाडीह सरैया तक पथ का शिलान्यास लागत 171.941 लाख, समेकित कार्य योजना से बड़कागांव टिकरीटांड़ में गनौरी महतो के घर स्थित नाला पर बनें पुल से सोना साव, प्रेमलाल के घर होते हुए महादेव प्रजापति के घर तक पीसीसी पथ का उदघाटन लागत 23.587 लाख, बरकट्ठा तुइयो पंचायत में जमुआ बुचइ पथ में पुल का उदघाटन लागत 42.39 लाख, बरही एनएच 33 पांच मील जतरा मेला होते हुए आदिवासी टोला जावातरी तक पक्का पथ का उदघाटन लागत 46.950 लाख, विष्णुगढ़ लेदी मोड़ से बकसपुरा होते हुए भलुआ तक पीसीसी पथ का उदघाटन लागत 15.162 लाख, कटकमसांडी आराभुसाइ मेन चौक से करमा पेड़ तक पीसीसी पथ का उदघाटन लागत 14.357 लाख, भलुआ में पीसीसी पथ का उदघाटन लागत 24.218 लाख, सदर प्रखंड के सिंघानी एनएच 100 से बुलाकी साव के घर तक पथ का उदघाटन लागत 23.635 लाख, अतिरिक्त केंद्रीय सहायता योजना से – कटकमसांडी में खुटरा के आफताब के घर से अशरफ शेख के घर तक पीसीसी पथ का उदघाटन लागत 13.837 लाख, कटकमदाग कदमा भुइयां टोली चौक से विष्णु मंदिर चौक पर पीसीसी पथ का उदघाटन लागत 33.980 लाख, चौपारण चोरदाहा में जीटी रोड से मियां टोला तक पीसीसी पथ का उदघाटन लागत 21.505 लाख, सदर केसुरा में रत्नेश राम के घर से तिलेश्वर रविदास के घर तक पीसीसी पथ का उदघाटन लागत 11.266 लाख, बरकट्ठा शिलाडीह मोड़ से ढोढरा लगनवा तक पीसीसी पथ औरपुल का उदघाटन लागत 28.873 लाख, चौपारण चोरदाहा में चापानल से रामजी यादव के घर तक पीसीसी पथ का उदघाटन लागत 21.344 लाख, सदर मंडइ कला के अंसार नगर हासमिया कॉलोनी में आफताब अहमद के घर से मोकीम के घर होते हुए जुनैद के घर तक पीसीसी पथ का उदघाटन लागत 14.918 लाख.