बरकट्ठा : एतवारी साव हत्याकांड मामले का खुलासा, शूटर को सुपारी देकर करायी गयी हत्‍या

बरकट्ठा : बरकट्ठा के केवालु गांव में हुई हत्याकांड मामले का पुलिस ने तीन दिनों के अंदर खुलासा कर दिया है. बरही डीएसपी मनीष कुमार एवं बरकट्ठा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार राम ने गोरहर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. डीएसपी मनीष कुमार ने बताया की बरकट्ठा थाना कांड संख्या 65/19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 8:53 PM

बरकट्ठा : बरकट्ठा के केवालु गांव में हुई हत्याकांड मामले का पुलिस ने तीन दिनों के अंदर खुलासा कर दिया है. बरही डीएसपी मनीष कुमार एवं बरकट्ठा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार राम ने गोरहर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. डीएसपी मनीष कुमार ने बताया की बरकट्ठा थाना कांड संख्या 65/19 के तहत दर्ज हत्या के आरोपी सीताराम साव, पिता- सोबरन साव ग्राम केवालू निवासी को रांची बुटी मोड़ स्थित उसके मकान से गिरफ्तार किया.

डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. हत्याकांड मामले के आरोपी सीता राम साव ने बताया कि पहली पत्नी से पूर्व विवाद एवं एतवारी साव के द्वारा विवाद में सहभागी होने के कारण उसकी हत्या की योजना बनायी थी.

उसने बताया कि फरवरी 2019 से एतवारी साव को मारने के लिए शूटर को लगाया गया था, परंतु मौका नहीं मिलने से अबतक वह बचता रहा. सीताराम साव ने स्वीकार करते हुए कहा कि सोमवार की रात भाड़े के शूटर को 75 हजार रुपये की सुपारी देकर एतवारी साव की हत्या करवाई है.

डीएसपी ने बताया कि हत्या में शामिल शूटर एवं हथियार बहुत जल्द पुलिस के कब्जे में होगा. जानकारी हो कि 4 जून के रात्री को बरकट्ठा चेचकपी मार्ग पर ग्राम केवालू निवासी एतवारी साव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version