गुमला-रांची से मसौढ़ी आ रही बस छड़ लदे टेलर से टकरायी, 11 यात्रियों की मौत, सीएम ने दिया एक-एक लाख मुआवजे का निर्देश
हजारीबाग-चौपारण : झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में रविवार की देर रात बस हादसे मेें 11 यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गये. मरने वालों में छह बिहार के हैं. महारानी नामक बस गुमला-रांची से सवारी लेकर गया होते हुए मसौढ़ी […]
हजारीबाग-चौपारण : झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में रविवार की देर रात बस हादसे मेें 11 यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गये. मरने वालों में छह बिहार के हैं. महारानी नामक बस गुमला-रांची से सवारी लेकर गया होते हुए मसौढ़ी (पटना) जा रही थी. इसी क्रम में दनुआं घाटी में बस का ब्रेक फेल हो गया.
इससे बस असंतुलित होकर आगे रॉड लदे खड़े टेलर में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में सात की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि शेष चार यात्रियों की मौत सदर अस्पताल लाने और इलाज के क्रम में हो गयी.
डीसी-एसपी पहुंचे सदर अस्पताल
मृतकों के शव और घायलों के सदर अस्पताल पहुंचने की सूचना पाते ही डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी मयूर पटेल, सदर एसडीपीओ कमल किशोर, सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नीरज सिंह पहुंचे. सभी घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था करवाया गया. बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से घायलों को रांची भेजा गया.
डीसी ने अस्पताल के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को घायलों के इलाज बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स भेजाया गया. डीसी ने कहा कि महारानी बस का ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई है.
मृतकों की सूची
1.ज्ञानेश्वर प्रसाद, पिता मिथलेश्वर प्रसाद, नयी गोदाम, झीलगंज, गया
2.योगेंद्र शर्मा, पिता स्व रामाशीष शर्मा, बगही परसबिगहा,जहानाबाद
3.उपेंद्र कुमार, पिता चिरंगीलाल, कोतवाली गया
4.आदत्यि राज, पिता उपेंद्र कुमार, कोतवाली गया
5. रामानंद पासवान, पिता बिंदेश्वर पासवान, बेलागंज, नंदबिगहा,गया
6.संजय कुमार, पिता चंद्रभान सिंह, गया
7.शिवशंकर प्रसाद, पिता रामबली प्रसाद, शांति नगर, रातु,रांची
8.भारती देवी, पति रामकृष्ण प्रसाद,सुखदेव नगर, हरमु, रांची
9.इगनासियुस गिद, पिता स्व सिलबासु गिद, पकडिहा, नेतरहाट, लातेहार
10.बंधइन देवी, पति लुधरी मुंडा, भरनो पिसपडी,गुमला
11.एक अन्य
जो लोग घायल हैं : डोली कुमारी (गया), प्रदीप कुमार शर्मा (सरनीपुर), रंजु देवी (बेलामंत), सुरजीत शर्मा (रांची), खुशबू कुमारी (रांची), नीलेश कुमार (चंदौशी यूपी), शौर्य कुमार (रांची), पप्पू कुमार (बालूमाथ), उमेश तिवारी (खिजरसराय), नवलेश कुमार (मखदुमपुर), सौरव कुमार (गया), खलासी सतन विश्वकर्मा (रानीगंज), पिंटु कुमार (बालूमाथ), मधु कुमार (रांची), सौरव कुमार (गया), सुनील कुमार (रांची), प्रियांन देवी (गया), बुलबुल कुमारी (गया), कौशल कुमार (गया), कपिलदेव प्रसाद (ठाकुर बिगहा), मीना शर्मा (अंबे, जहानाबाद), कारू बलराम (गया), रामबहल कुमार (गया), मुन्ना शर्मा (जहानाबाद), मयंक आनंद, कृष्णबल्लभ सिंह (गया), कपिल देव सिंह, कौशल कुमार व अन्य
रांची रेफर किये गये की सूची : लातेहार बालूमाथ के एक ही परिवार के रंजु देवी, पति पिंटु सिंह व पुत्र पप्पू कुमार, गया के रामबहल कुमार, जहानाबाद के मुन्ना शर्मा, मयंक आनंद, कपिलदेव सिंह, कृष्ण बल्लभ सिंह, कौशल कुमार के नाम शामिल हैं. सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया है.
सीएम ने दिया एक-एक लाख मुआवजे का निर्देश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे को दुखद बताया है. उन्होंने हादसे में मृत बिहार के लोगों समेत सभी मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने बिहार के मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.