हजारीबाग :चौपारण में बाइक को धक्का मारकर पुल से नीचे गिरी कार, तीन की मौत
चौपारण (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के चौपारण में मंगलवार को बाइक सवार को धक्का मारने के बाद कार पुल से नीचे गिर गयी. इस हादसे में हाइकोर्ट में पोस्टेड एएसआइ खुर्शीद आलम की मां शबीना (70) व पत्नी तलत खुर्शीद (40) और बाइक सवार बबलू कुमार भोक्ता की मौत हो गयी. वहीं, कार चला रहे […]
चौपारण (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के चौपारण में मंगलवार को बाइक सवार को धक्का मारने के बाद कार पुल से नीचे गिर गयी. इस हादसे में हाइकोर्ट में पोस्टेड एएसआइ खुर्शीद आलम की मां शबीना (70) व पत्नी तलत खुर्शीद (40) और बाइक सवार बबलू कुमार भोक्ता की मौत हो गयी.
वहीं, कार चला रहे खुर्शीद आलम और उनकी तीन बेटियां बेगम खुर्शीद (17), बरना खुर्शीद (19) एवं अरफान खुर्शीद (19) घायल हो गयी. खुर्शीद पंडरा (रांची) से जहानाबाद जा रहे थे, तभी दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि अचानक सामने से बाइक आ जाने के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर बाइक सवार को अपनी चपेट में लेते हुए पुल से नीचे गिर पड़ी.
इस घटना में बाइक सवार अहरी नावाडीह निवासी बबलू कुमार भोक्ता ौकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. जबकि उसका दोस्त विक्की कुमार गंझू घायल हो गया. घायल गंझू ने बताया कि वे दोनों बाइक सड़क किनारे खड़ी कर किसी से बात कर रहे थे. इसी बीच असंतुलित कार ने दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया.