शिक्षकों के चयन में बरती गयी पारदर्शिता

टेट पास प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षकों के विद्यालय चयन पर कार्यक्रम हजारीबाग : सूचना भवन सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में टेट पास प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षकों के विद्यालय चयन पर कार्यक्रम हुआ. सदर एसडीओ ने कहा कि हजारीबाग जिले के लिए हाई स्कूल शिक्षकों के लिए चयन किया गया है. चयनित शिक्षकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 1:20 AM

टेट पास प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षकों के विद्यालय चयन पर कार्यक्रम

हजारीबाग : सूचना भवन सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में टेट पास प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षकों के विद्यालय चयन पर कार्यक्रम हुआ. सदर एसडीओ ने कहा कि हजारीबाग जिले के लिए हाई स्कूल शिक्षकों के लिए चयन किया गया है. चयनित शिक्षकों की काउंसेलिंग हो चुकी है.

शिक्षकों से पदस्थापन स्थल के लिए विद्यालय चयन का मौका दिया गया. चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती गयी है. शिक्षकों को वरीयता के आधार पर बुलाया गया. उन्हें विद्यालय चुनने का मौका दिया गया. उन्होंने कहा कि हाई स्कूल में अच्छे शिक्षकों के होने से शिक्षा में क्रांति आयेगी.

14 अनुपस्थित शिक्षकों को दोबारा मौका दिये जाने बात उन्होंने कही. जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षित ग्रेजुएट अलग-अलग विषयों के शिक्षकों को उनके मैरिट के आधार पर विभिन्न विद्यालयों को चयन का मौका दिया गया. जिन विषयों के शिक्षक का चयन किया गया, उनमें बायो केमिस्ट्री के 67, अर्थशास्त्र के-62, साइंस के 11, भूगोल के 54 तथा गणित भौतिकी के 50 शिक्षक शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version