खतियानी परिवार की बैठक में पेयजल पर चर्चा

हजारीबाग : खतियानी परिवार की साप्ताहिक बैठक कांग्रेस कार्यालय परिसर में शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ रामप्यारे मिश्र ने की. बैठक में सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड परिसर में सुदूरवर्ती क्षत्र से आनेवाले लोगों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 1:17 AM

हजारीबाग : खतियानी परिवार की साप्ताहिक बैठक कांग्रेस कार्यालय परिसर में शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ रामप्यारे मिश्र ने की. बैठक में सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड परिसर में सुदूरवर्ती क्षत्र से आनेवाले लोगों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है.

पानी के लिए उन्हें भटकना पड़ता है. इसी तरह कार्यालयों में विभागीय सूचना पट्ट नहीं लगने से लोगों को पदाधिकारियों से मिलने में परेशानी हो रही है. वक्ताओं ने भेलवारा पंचायत के ग्राम चपवा में कुएं सूखने एवं चापानल खराब होने और जल्द पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की. बैठक में डॉ सीपी दांगी, निखिल ठाकुर, योगेंद्र प्रसाद, जयनारायण प्रसाद, बाबूभाई विद्रोही, मो हकीम, तपेश्वर राम, दिलीप यादव, राजकिशोर मिश्रा, श्यामलाल ठाकुर, महेश विश्वकर्मा, मो इम्तियाज, अशोक राम, बिंदु देवी, प्रतिमा देवी आदि मौजूद थे. यह जानकारी हंजला हाशमी ने दी.

Next Article

Exit mobile version