क्लैट में इडु वर्ल्ड से दो विद्यार्थियों का चयन

हजारीबाग : विशाल मेगा मार्ट के समीप इडु वर्ल्ड हजारीबाग से दो विद्यार्थियों का चयन क्लैट 2019 में हुआ है. ओम पांडेय का चयन चाणक्य लॉ विवि पटना व अदिति का चयन धर्मशाला नेशनल लॉ विवि जबलपुर के लिए हुआ है. क्लैट, आइलैट, दिल्ली विवि व अन्य तीन व पांच वर्षीय लॉ (एलएलबी) में नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 1:05 AM

हजारीबाग : विशाल मेगा मार्ट के समीप इडु वर्ल्ड हजारीबाग से दो विद्यार्थियों का चयन क्लैट 2019 में हुआ है. ओम पांडेय का चयन चाणक्य लॉ विवि पटना व अदिति का चयन धर्मशाला नेशनल लॉ विवि जबलपुर के लिए हुआ है. क्लैट, आइलैट, दिल्ली विवि व अन्य तीन व पांच वर्षीय लॉ (एलएलबी) में नामांकन के लिए कोचिंग शुरू हो गयी है.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, बीएचयू, एएमयू, महाराष्ट सीइटी, ओसमानिया में इंटर व स्नातक विद्यार्थियों के नामांकन के लिए संस्थान में विशेष व्यवस्था की गयी है. निदेशक कमरुल होदा ने बताया कि अगले हफ्ते से क्लैट, आइलैट, दिल्ली विवि तथा अन्य लॉ (एलएलबी) परीक्षा के लिए कोचिंग कक्षाएं चलेगी. विद्यार्थियों के लिए स्पोकेन इंग्लिश व इंटरव्यू की तैयारी भी कम शुल्क में करायी जा रही है. उत्कृष्ट फैकल्टी द्वारा तैयारी, नोट्स, स्टडी मेटेरियल, टेस्ट सीरीज की सुविधाएं संस्थान में उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version