11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंधन ने मजदूरों की मांगों की अनदेखी की

चरही : चीतपुरनी स्टील प्राइवेट लिमिटेड मजदूर संघ 15 माइल ने फैक्ट्री प्रबंधन को सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपनी मांगें रखी थी. लेकिन प्रबंधन इनकी मांगों को हमेशा अनदेखी की. संघ की मांग में 36 दिन वार्षिक छुट्टी, वार्षिक होली डे आठ दिन, वार्षिक बोनस, सालाना ग्रोस का 8.33 प्रतिशत देने, मासिक वेतन बैंक खाते […]

चरही : चीतपुरनी स्टील प्राइवेट लिमिटेड मजदूर संघ 15 माइल ने फैक्ट्री प्रबंधन को सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपनी मांगें रखी थी. लेकिन प्रबंधन इनकी मांगों को हमेशा अनदेखी की. संघ की मांग में 36 दिन वार्षिक छुट्टी, वार्षिक होली डे आठ दिन, वार्षिक बोनस, सालाना ग्रोस का 8.33 प्रतिशत देने, मासिक वेतन बैंक खाते में देने, सैलरी स्लिप देने, मासिक वेतन का 12 प्रतिशत पीएफ में जमा करने, सभी मजदूरों को मासिक वेतन का एचआरए-10 प्रतिशत देने, सभी मजदूरों को आने-जाने की सुविधा देने, सभी मजदूरों को इएसआइ कार्ड की सुविधा देने, ओटी करने पर डबल हाजिरी देने व खाना का 50 रुपये देने, सभी मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश देने, प्रत्येक माह की सात तारीख को पेमेंट भुगतान करने, सभी मजदूरों को चार नहाने का साबुन, चार कपड़ा धोने का साबुन, प्रतिमाह एक व्यक्ति को तीन किलो गुड़ देने, सभी मजदूरों से आठ घंटा काम करवाने समेत कई मांगें शामिल हैं.

धरना में शामिल लोग: धरना में आजसू मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, झामुमो जिला सचिव नीलकंठ महतो, सांसद प्रतिनिधि सुदामा प्रजापति, उपप्रमुख चोलेश्वर महतो, जिला परिषद प्रतिनिधि आनंद सोरेन, प्रमुख प्रतिनिधि किशुन महतो, इंद्रा मुखिया दशरथ महतो, जरबा मुखिया लक्ष्मी देवी, हेंदेगढा मुखिया परमेश्वर महतो, जरबा के पूर्व मुखिया राम दुलार साव, झामुमो केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, अनवर हुसैन, शमशेर आलम, रामचंद्र रवि, किशोर ठाकुर,भानुप्रताप सिंह, इंद्रा उपमुखिया राजेंद्र महतो, कामख्या भगत, रवींद्र कुमार, तस्लीम अंसारी, विष्णु महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, अशोक कुमार प्रजापति, छोटन महतो, कोलेश्वर प्रजापति, सतीश कुमार साहू, नंदकिशोर माली, बंशी ठाकुर, सुनील कुमार, धर्मवीर सिंह, बालेश्वर महतो, सुनीता देवी, गीता देवी, रेखा देवी, कुंती देवी, संगीता देवी, अनिता देवी, अंजु देवी, महेश महतो, जमाल अंसारी, रोशन कुमार साव, लाल जी ठाकुर समेत कई लोग शामिल थे. इधर, सुरक्षा व्यवस्था के लिए चरही थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद अपने दल-बल के साथ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें