अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, मौत

चार अपराधी दो बाइक पर सवार होकर बड़कागांव मुख्य चौक आये, फिर घटना को दिया अंजाम अपराधियों ने पांच से छह राउंड चलायी गोली ओमी भी कई आपराधिक मामलों में था अभियुक्त बड़कागांव : बड़कागांव डेली मार्केट निवासी अमिताभ पासी उर्फ ओमी चौधरी (38), पिता- द्वारिका पासी को एक पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 12:43 AM

चार अपराधी दो बाइक पर सवार होकर बड़कागांव मुख्य चौक आये, फिर घटना को दिया अंजाम

अपराधियों ने पांच से छह राउंड चलायी गोली
ओमी भी कई आपराधिक मामलों में था अभियुक्त
बड़कागांव : बड़कागांव डेली मार्केट निवासी अमिताभ पासी उर्फ ओमी चौधरी (38), पिता- द्वारिका पासी को एक पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात चार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. ओमी चौधरी भी कई आपराधिक मामलों में अभियुक्त था. चार अपराधी दो बाइक पर सवार होकर बड़कागांव मुख्य चौक आये थे. अपराधियों ने मीट दुकान के सामने पांच छह राउंड गोली चला कर घटना को अंजाम दिया है.
मृतक को एक गोली छाती में बायीं तरफ व तीन चार गोली सिर में लगी है. गोली मार कर अपराधी ढंगा पुनर्वास कॉलोनी की ओर भाग गये. घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने घायल ओमी चौधरी को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर बड़कागांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. पुलिस को घटनास्थल पर एक पिस्टल व चार खोखा बरामद हुई है. पुलिस पिस्टल व खोखे की पहचान में जुटी है. बताया जाता है कि मृतक ओमी चौधरी के विरुद्ध बड़कागांव थाना में चार, चरही व कुजू थाना में भी एक-एक आपराधिक मामला दर्ज है. घटना के बाद बड़कागांव में दहशत है.
एसपी ने कहा: एसपी मयूर पटेल ने कहा कि ओमी चौधरी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले से ही पुलिस उसे तलाश रही थी. यह हत्या दो आपराधिक गिरोह के बीच आपसी रंजीश के कारण हुई है. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version