जिले के डेढ़ लाख किसान होंगे लाभान्वित

हजारीबाग : प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत जिले के डेढ़ लाख किसान लाभान्वित होंगे. यह जानकारी स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री सह हजारीबाग के प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही झारखंड के किसानों को बीमा दिया जायेगा. 22 लाख किसानों को मोबाइल (स्मार्ट) फोन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 2:05 AM

हजारीबाग : प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत जिले के डेढ़ लाख किसान लाभान्वित होंगे. यह जानकारी स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री सह हजारीबाग के प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही झारखंड के किसानों को बीमा दिया जायेगा. 22 लाख किसानों को मोबाइल (स्मार्ट) फोन दिया गया है, ताकि वे ई-किसान से जुड़ कर योजना का लाभ ले सकें. हजारीबाग शहर में चेंबर ऑफ फामर्स का गठन किया गया है.

प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में यह सुविधा दी जा रही है. इस योजना के तहत 10 लाख किसान इसका लाभ ले चुके हैं. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, जिले के सखी मंडल, उज्ज्वला योजना, महिलाओं के लिए एक रुपये में निबंधन, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक लोगों को जानकारी दी. डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि बहुत से किसानों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी है. दूसरे किस्त की राशि भी बैंक खातों में भेजी जा रही है. कृषि सम्मान योजना लागू होने से किसानों को बिचौलियों से निजात मिलेगा. मौके पर सहिया दीदीयों के बीच स्वास्थ्य पिटारा किट का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version