हजारीबाग : ग्रामीण बैंक में 3.32 लाख की डकैती
चलकुशा (हजारीबाग) : हजारीबाग के अलगडीहा स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक की चलकुशा शाखा में गुरुवार को डकैतों ने धावा बोला और 3.32 लाख रुपये की डकैती डाल फरार हो गये. अपराधियों की संख्या पांच थी और वे दो बाइक पर सवार होकर आये थे. सबके हाथ में रिवाल्वर था. घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस […]
चलकुशा (हजारीबाग) : हजारीबाग के अलगडीहा स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक की चलकुशा शाखा में गुरुवार को डकैतों ने धावा बोला और 3.32 लाख रुपये की डकैती डाल फरार हो गये. अपराधियों की संख्या पांच थी और वे दो बाइक पर सवार होकर आये थे. सबके हाथ में रिवाल्वर था.
घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. बैंक मैनेजर रोहित कुमार ने बताया कि लुटेरे दो मोटरसाइकिल से पहुंचे और सबके हाथ में हथियार थे. एक अपराधी बाहर था, जबकि चार अंदर घुसे थे. इनमें से तीन लोगों ने बैंक के सभी स्टॉफ को कब्जे में ले लिया, जबकि एक ने बंदूक का भय दिखा कर लोगों को सेफ रूम में बंद कर दिया. डकैती के दौरान बैंक के कैशियर महेंद्र दास के साथ मारपीट भी की गयी और काउंटर में पड़े रुपये पर कब्जा कर लिया.
बैंक स्टॉफ सूरज कुमार ने बताया कि अपराधियों ने बैंक मैनेजर रोहित कुमार, स्टॉफ दिलीप राम के अलावा मौके पर मौजूद ग्राहक रामेश्वर कुमार, टुन्नी देवी, अकिंत मोदी समेत सात लोगों का मोबाइल भी छीन लिया. रकम लूटने के बाद डकैत सीसीटीवी की डीवीआर भी काट ले गये. पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार राम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद लूटपाट की जांच की जा रही है. जल्द मामले की जांच कर उद्भेदन किया जायेगा.