profilePicture

Jharkhand : पुलिस की पेट्रोलिंग जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, एक जवान की मौत, तीन घायल

हजारीबाग : हजारीबाग-रामगढ़ एनएच-33 पर स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरांगी चौक के पास अज्ञात वाहन ने पुलिस पेट्रोलिंग जीप को पीछे से ठोक दिया. हादसे में पुलिस के जवान अब्दुल मन्नान (सं-773) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पेट्रोलिंग वाहन के चालक राजकुमार पासवान (सं-1471) और पुलिसकर्मी विनय कुमार (सं-762) गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 4:30 PM
an image

हजारीबाग : हजारीबाग-रामगढ़ एनएच-33 पर स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरांगी चौक के पास अज्ञात वाहन ने पुलिस पेट्रोलिंग जीप को पीछे से ठोक दिया. हादसे में पुलिस के जवान अब्दुल मन्नान (सं-773) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पेट्रोलिंग वाहन के चालक राजकुमार पासवान (सं-1471) और पुलिसकर्मी विनय कुमार (सं-762) गंभीर रूप से घायल हो गये.

दुर्घटना शनिवार तड़के करीब तीन बजे हुई. चालक राजकुमार को गंभीर अवस्था में रांची के मेडिका अस्पताल ले जाया गया. जीप में सवार जमादार कृष्णा प्रसाद और हवलदार विजय कुमार हादसे में बाल-बाल बच गये. अब्दुल मन्नान अंसारी (पिता- अजमल अंसारी) रांची स्थित रातू के जारी गांव का रहने वाला था.
मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद पार्थिव शरीर पुलिस केंद्र ले जाया गया, जहां पुलिस पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें अंतिम सलामी दी. बाद में शव को पैतृक गांव भेज दिया गया.

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना की रात्रि पुलिस गश्ती टीम जीप (जेएच-02एम-8490) से रात 10 बजे निकली थी. जीप पर जमादार कृष्णा प्रसाद, हवलदार विजय कुमार, पुलिसकर्मी अब्दुल मनान अंसारी, विनय कुमार और पुलिस चालक राजकुमार पासवान थे. रात में पेट्रोलिंग पार्टी मोरांगी पहुंची.

मोरांगी चौक के पास शिव मंदिर में विवाह कार्यक्रम चल रहा था. भीड़ देखकर पुलिसकर्मियों ने जीप रोक दी. उसी जगह सड़क किनारे कुछ युवक बैठे थे. पुलिसकर्मी उनसे पूछताछ कर ही रहे थे कि अज्ञात ट्रक ने जीप को पीछे से धक्का मार दिया.

धक्का इतना जोरदार था कि पुलिस जीप लगभग 10 फुट दूर खंभे से टकरा गया. हवलदार के अनुसार, वह करीब छह फुट दूर जा गिरे. इसी बीच, अब्दुल मन्नान की मृत्यु हो गयी. जीप में बैठे चालक राजकुमार पासवान व विनय कुमार घायल हो गये. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना से पुलिस पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

घटना की सूचना मिलने पर एसपी मयूर पटेल, सदर एसडीपीओ कमल किशोर, मेजर अजीत चौबे, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज सिंह, सदर इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के भीखू पासवान समेत कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मृतक व घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version