हजारीबाग : एटीएम को गैस कटर से काट 37 लाख ले उड़े

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया में एसबीआइ एटीएम को गैस कटर से काट कर अपराधी 37.09 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. घटना शुक्रवार देर रात की है. टाटीझरिया थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एसबीआइ शाखा परिसर में एटीएम लगी है. एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी तार को भी काट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 6:53 AM
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया में एसबीआइ एटीएम को गैस कटर से काट कर अपराधी 37.09 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. घटना शुक्रवार देर रात की है.
टाटीझरिया थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एसबीआइ शाखा परिसर में एटीएम लगी है. एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी तार को भी काट कर अपराधी ले गये. एसबीआइ के शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार ने बताया कि 27 जून को एटीएम में 40 लाख रुपये डाले गये थे. इस संबंध में एटीएम कंपनी इपीएस के कर्मचारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिले में एटीएम लूट की यह तीसरी घटना है.
इससे पूर्व चार जुलाई को कटकमसांडी से एटीएम उखाड़ कर ले गये अपराधियों ने 33 लाख रुपये निकाल लिया था. पुलिस एसबीआइ टाटीझरिया शाखा में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. सीसीटीवी में एक स्काॅर्पियो से अपराधियों को उतरते हुए देखा गया है. विष्णुगढ़ एसडीपीओ सहदेव साव ने कहा कि शीघ्र स्केच जारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version