”प्रभात खबर” जल बचाओ, जान बचाओ चित्र प्रदर्शनी 3 जुलाई को बड़कागांव में

बड़कागांव : जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘प्रभात खबर’ द्वारा बड़कागांव प्रखंड के एंजल दीप प्ले स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता कराया जायेगा. बच्‍चों के बीच जल बचाओ, जान बचाओ विषय दिया जायेगा. स्कूल के संस्थापक निर्देशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि ‘प्रभात खबर’ के जल बचाओ, जान बचाओ जागरूकता अभियान में हम सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 8:24 PM

बड़कागांव : जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘प्रभात खबर’ द्वारा बड़कागांव प्रखंड के एंजल दीप प्ले स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता कराया जायेगा. बच्‍चों के बीच जल बचाओ, जान बचाओ विषय दिया जायेगा. स्कूल के संस्थापक निर्देशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि ‘प्रभात खबर’ के जल बचाओ, जान बचाओ जागरूकता अभियान में हम सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं साथ में हैं.

हम सभी इस अभियान की शुरुआत करने के लिए बच्चों के बीच चित्र प्रदर्शनी करवायेंगे. इसमें मुख्य रूप से शिक्षिका नूतन टोपनो, दीपा कुमारी, अनिल कुमार, प्रीति कुमारी, प्रिंसिपल ममता देवी आदि सहयोग करेंगे.

जल बचाओ – जान बचाओ अभियान क्यों

बड़कागांव प्रखंड के साथ-साथ पूरे देशभर में पानी के संकट है. यहां तक कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक भारत के कई शहरों में पानी खत्म हो जायेगा. इस रिपोर्ट में झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. पानी संकट होने का मुख्य कारण है विभिन्न क्षेत्र में पीसीसी पथ बन जाना. इससे बरसात का पानी भूमि के अंदर नहीं जा पा रहा है. औद्योगिकीकरण को लेकर पेड़ पौधे व जंगलों को अधिक मात्रा में काटा जा रहा है. इस वजह से पानी का ठहराव नहीं हो पा रहा है. परिणामस्‍वरूप गर्मी प्रारंभ होते ही नदी तालाब और कुएं सूखने लगते.

Next Article

Exit mobile version