हजारीबाग : प्रभात खबर ”जल बचाओ, जान बचाओ” चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन
।। संजय सागर ।। बड़कागांव : जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रभात खबर द्वारा बड़कागांव प्रखंड के एंजल दीप प्ले स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता कराया गया . इसकी अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने किया. चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों को जल बचाओ ,जान बचाओ विषय दिया गया. बच्चों ने अपने चित्रांकन के […]
।। संजय सागर ।।
बच्चों ने अपने चित्रांकन के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया. समारोह में मुख्य अतिथि प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक कालेश्वर महतो ने कहा कि पानी का संकट उत्पन्न हो गई है और लगता है 2030 तक पानी कई शहरों में खत्म हो जाएंगे. इसलिए पानी को बचाना हम सभी का दायित्व है. पानी को बचाने के लिए प्रभात खबर द्वारा इस तरह का कार्यक्रम आयोजन करना सराहनीय कदम है.
विशिष्ट अतिथि आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि पानी को हम कम से कम खपत करें. जरूरत के हिसाब से पानी का उपयोग करें. पानी का संरक्षण करने के लिए घर के अगल-बगल एवं खेत क्यारी में पेड़ पौधे लगाएं.
कार्यक्रम में मौजूद बिंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि जल ही जीवन है. जल नहीं बचेगा तो हमारा जान नहीं बचेगा. प्रभात खबर द्वारा चलाया गया यह अभियान बहुत ही सराहनीय है. स्कूल के संस्थापक निर्देशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रभात खबर के जल बचाओ, जान बचाओ जागरूकता अभियान में हम सभी शिक्षक छात्र-छात्राएं साथ हैं. मौके पर प्राचार्य ममता कुमारी शिक्षिका नूतन टोपनो दीपा कुमारी, अनिल कुमार, प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी समेत अन्य अभिभावक गण उपस्थित थे.
* इन बच्चों को पुरस्कृत किया गया
चित्रांकन प्रतियोगिता में जल बचाओ, जान बचाओ के विषय पर बेहतर तरीके से चित्रांकन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. जिसमें से प्रथम पुरस्कार बादल कुमार व खुशबू कुमारी ,द्वितीय पुरस्कार नितेश कुमार व रागिनी कुमारी, तृतीय पुरस्कार रोशन कुमार व मीरा कुमारी, चतुर्थ पुरस्कार सोनाली कुमारी व उमेश कुमार को अतिथियों के द्वारा दिया गया. आदर्श विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार द्वारा बच्चों को नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया.