बड़कागांव : रथयात्रा मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़, सुबह से होती रही पूजा-अर्चना
बड़कागांव : बड़कागांव में रथयात्रा के मौके पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरुवार को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का कपाट अहले सुबह 5 बजे खोल दिया गया. उसके बाद सर्वदर्शन सुलभ हुआ. सुबह से लेकर शाम पांच बजे […]
बड़कागांव : बड़कागांव में रथयात्रा के मौके पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरुवार को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का कपाट अहले सुबह 5 बजे खोल दिया गया. उसके बाद सर्वदर्शन सुलभ हुआ. सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ मंदिर के प्रांगण में जमी रही.
भक्तों की ओर से पूजा अर्चना के बाद रथ को सजाया गया. शाम 5:30 बजे भगवान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रथ पर आसन्न कराया गया. इसके बाद आरती की गयी. तब भक्तों ने मंदिर परिसर से रथ को खींचना शुरू किया. भगवान के रथ को भक्तों ने राम जानकी मंदिर से मुख्य चौक होते हुए डेली मार्केट स्थित राधे श्याम मंदिर पहुंचाया.
जहां भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा एवं भगवान कृष्ण व राधा को मेल-मिलाप कराने के लिए पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद कोरियाडीह पहुंचकर पुनः डेली मार्केट होते हुए रथ काली मंदिर पहुंचा. जहां भक्तों ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद देर शाम को रथ मौसी बाड़ी पहुंचा. जहां देर रात तक महाआरती की गयी.
मेले में कई प्रकार के लगे थे स्टॉल
मेले में खाद्य सामग्री समेत मनोरंजन के कई स्टॉल लगाये गये थे. मेले में विभिन्न तरह के झूले लगाये गये थे. जिसपर बच्चे, युवक-युवतियां झूलते नजर आए. लोगों की भीड़ दिनभर उमड़ी रही. पूजा अनुष्ठान कराने में बड़कागांव पश्चिमी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धर्मनाथ महतो, पुजारी चिंतामणि महतो, बैजू पांडेय, धर्म चंद महतो, पदुम महतो, कैलाश कुमार, हरिनाथ राम, बद्री माता, विशेश्वर महतो, कीर्तन महतो की भूमिका अहम रही.
मेले में शांति बनाये रखने के लिए पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, एसडीपीओ अनिल सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार अपने पुलिस दल के साथ वाच करते रहे. आयोजन को सफल बनाने में उप मुखिया रंजीत कुमार मेहता, शशी कुमार मेहता, अनुज कुमार, शंकर प्रजापति, हरिनाथ राम, विशेश्वर महतो, तापेश्वर कुमार तापस, बैजनाथ महतो, महेश्वरी राम आदि की अहम भूमिका रही.