चरही : नहीं बना पुल, नदी पार कर स्कूल जाने का जोखिम उठा रहे हैं बच्चे
आनंद सोरेन चरही : जिले के चुरचू प्रखंड के चरही सरबाहा के तरिया टोला के कई बच्चे हर दिन ढेबागढ़ा नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. बरसात से नदी में पानी बढ़ जाने के कारण बच्चे तरिया, कंबाटांड़, सरबाहा होते हुए लगभग सात किलोमीटर की दूरी तय कर चरही स्थित स्कूल जाते हैं. […]
आनंद सोरेन
चरही : जिले के चुरचू प्रखंड के चरही सरबाहा के तरिया टोला के कई बच्चे हर दिन ढेबागढ़ा नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. बरसात से नदी में पानी बढ़ जाने के कारण बच्चे तरिया, कंबाटांड़, सरबाहा होते हुए लगभग सात किलोमीटर की दूरी तय कर चरही स्थित स्कूल जाते हैं. बाढ़ आने पर छोटे बच्चे स्कूल जाना छोड़ देते हैं. वहीं, नदी के पूर्वी छोर पर स्थित पोडोकोचा के ग्रामीणों सहित विद्यार्थियों को भी उक्त नदी पर पुल नहीं बनने से परेशानी होती है. नदी पार कर स्कूल जानेवाले बच्चों को लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है़
20 वर्षों से ग्रामीण कर रहे हैं पुल बनवाने की मांग : तरिया टोला के 18 घरों में लगभग 100 लोग पिछले 20 वर्षों से ढेबागढ़ा नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. जिला परिषद सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने पुल बनाने की अनुशंसा की थी. मार्च में आरइओ के जेइ सुभाष कुमार पुल निर्माण स्थल पर आकर मापी कर ले गये थे, लेकिन इसके बाद कुछ नहीं हुआ. इस बरसात भी बच्चे स्कूल नहीं जा पायेंगे.