बड़कागांव : कौटिल्य महिला कॉलेज में ”प्रभात खबर” का जल संरक्षण कार्यक्रम

– छात्राओं ने कहा : इंदिरा आवास, पीएम आवास एवं नाली निर्माण में पानी सोखा बने संजय सागर, बड़कागांव कौटिल्य महिला महाविद्यालय में ‘प्रभात खबर’ द्वारा जल संरक्षण का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य रामचरित्र प्रसाद एवं संचालन बी ए सेमेस्टर 2 की छात्रा सिमरन निशा ने की. कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 9:39 PM

– छात्राओं ने कहा : इंदिरा आवास, पीएम आवास एवं नाली निर्माण में पानी सोखा बने

संजय सागर, बड़कागांव

कौटिल्य महिला महाविद्यालय में ‘प्रभात खबर’ द्वारा जल संरक्षण का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य रामचरित्र प्रसाद एवं संचालन बी ए सेमेस्टर 2 की छात्रा सिमरन निशा ने की. कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों एवं महाविद्यालय के सभी छात्राओं ने जल संरक्षण पर शपथ पत्र पढ़कर जल संरक्षण का संकल्प लिया. महाविद्यालय में प्रभात खबर की ओर से छात्राओं के बीच जल बचाओ,जान बचाओ पर चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता कराया गया.

जल संरक्षण पर भाषण व चित्रांकन प्रतियोगिता

‘प्रभात खबर’ द्वारा जल बचाओ जान बचाओ विषय पर भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें 12 छात्राओं ने भाषण एवं चित्रांकन की प्रस्‍तुति दी. जिसमें प्रथम पुरस्कार बी ए सेमेस्टर चार की छात्रा रूबी कुमारी, द्वितीय बी ए सेमेस्टर दो की छात्रा सिमरन निशा, तृतीय स्थान इंटर प्रथम वर्ष की छात्रा अफसाना परवीन और चतुर्थ स्थान इंटर द्वितीय वर्ष की छात्रा पुष्पांजलि वर्मा एवं अन्य को सांत्वना पुरस्कार देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया.

पौधारोपण किया गया

महाविद्यालय के लगभग सभी छात्राओं ने अपने-अपने नाम पर एक-एक पौधा लगाया. साथ ही कुछ फूल गमला में लेकर कॉलेज के वातावरण को शुद्ध करने के लिए सजाने का भी काम किया गया.

अपने अपने घरों में सोखा का निर्माण करें : बीडीओ

मौके पर मुख्य अतिथि बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि आज पूरा विश्व जल समस्या एवं पर्यावरण की संकट से जूझ रहा है. इससे बचने के लिए हम सभी को व्यवहारिक रूप से जल संचय एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते रहना चाहिए. अपने-अपने घरों में सोखा का निर्माण करें. सिविल सोसायटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा आज इस धरती पर चाहे मानव हो जीव हो या पेड़ पौधे हो सभी के लिए पानी की आवश्यकता है.

प्रभात खबर को साधुवाद

पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन ने कहा प्रभात खबर द्वारा चलाया जा रहा जल संचयन वृक्षारोपण अभियान स्वागत योग्य है. प्रभात खबर टीम को कॉलेज परिवार की ओर से साधुवाद दिया जाता है. साथ ही हम सभी लोग आज से शपथ लेते हैं यह अभियान को व्यावहारिक रूप से सफल बनायेंगे. मौके पर उप प्राचार्य कविता कुमारी अकाउंटेंट अवध कुमार मेहता शिक्षक राजेश कुमार सुकेश कुमार कृष्ण कुमार पासवान सेवंती कुमारी समेत 300 से अधिक छात्राओं ने भाग लिए.

छात्राओं की राय

सिमरन ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ द्वारा चलाया गया अभियान रंग ला रहा है. क्षेत्र में लोग 500 का और विचार ओपन कर रहे हैं. रूबी कुमारी ने कहा कि पानी संकट का मुख्य कारण मानव ही है. अगर पानी बचेगा भी तो मानव के सकारात्मक प्रयासों से ही बचेगा. हम सभी को बरसात के पानी को रोकने के लिए पानी सोखा और डोभा का अधिक निर्माण करना होगा. पुष्पांजलि वर्मा ने कहा कि नालियों का पानी बहकर बेकार हो जाता है. नाली निर्माण, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास, भवन निर्माण योजना में पानी सोखा के साथ निर्माण करने की योजना को जोड़ा जाए.

Next Article

Exit mobile version