आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग को मिला नेशनल एजुकेशन अवार्ड 2019

हजारीबाग : आइसेक्ट विवि को शिक्षा क्षेत्र में नेशनल एजुकेशन अवॉर्ड-2019 से सम्मानित किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में किये गये बेहतर योगदान के लिए मोस्ट इनोवेटिव प्राइवेट यूनिवर्सिटी का अवार्ड इस विवि को दिया गया. विवि कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने यह आवार्ड चार जुलाई को एबीपी न्यूज़ के बैनर तले मुंबई स्थित ताज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 8:02 AM
हजारीबाग : आइसेक्ट विवि को शिक्षा क्षेत्र में नेशनल एजुकेशन अवॉर्ड-2019 से सम्मानित किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में किये गये बेहतर योगदान के लिए मोस्ट इनोवेटिव प्राइवेट यूनिवर्सिटी का अवार्ड इस विवि को दिया गया.
विवि कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने यह आवार्ड चार जुलाई को एबीपी न्यूज़ के बैनर तले मुंबई स्थित ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त किया. अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित होना गौरव की बातहै.
अवार्ड को झारखंड का गौरव बताते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के सहयोग का ही परिणाम है कि विवि दिन-प्रतिदिन नयी ऊंचाइयों को तय कर रहा है. उन्होंने कहा कि आइसेक्ट विवि की स्थापना 16 मई 2016 को हुई थी. महज तीन वर्षों के अंदर यह विवि हजारीबाग में ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी शिक्षा का अलख जगा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह अवार्ड विवि परिवार को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा. कुलपति डॉ एसके श्रीवास्तव ने कहा कि आइसेक्ट विवि कौशल आधारित क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्रतिबद्ध है.

Next Article

Exit mobile version