भत्ता देने की मांग की
हजारीबाग : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका कर्मचारी संघ ने रेडी टू इट का पैकेट सीडीपीओ कार्यालय से उठाव करने के लिए भत्ता की मांग को लेकर धरना दिया. सेविका-सहायिका ने कहाकि लगभग 500 से 1500 रुपये तक रेड्डी टू इट पैकेट में लगेगा. अगर विभाग केंद्र तक यह पैकेट पहुंचा देता है तो सेविका विधिवत […]
हजारीबाग : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका कर्मचारी संघ ने रेडी टू इट का पैकेट सीडीपीओ कार्यालय से उठाव करने के लिए भत्ता की मांग को लेकर धरना दिया. सेविका-सहायिका ने कहाकि लगभग 500 से 1500 रुपये तक रेड्डी टू इट पैकेट में लगेगा. अगर विभाग केंद्र तक यह पैकेट पहुंचा देता है तो सेविका विधिवत पैकेट वितरण को तैयार है.
संघ ने 18 सूत्री मांग भी जिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के सचिव को भेजा है. संघ ने कहा कि आठ अगस्त को इसी मांग को लेकर रांची में धरना दिया जायेगा.