13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में दी जा रही है बेहतर शिक्षा

हजारीबाग : आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय मासीपीढ़ी हजारीबाग की स्थापना 2001 में हुई थी. स्कूल में नर्सरी से 10वीं तक सीबीएसइ पैटर्न पर विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है. प्राचार्य छोटे लाल साव ने बताया कि स्कूल 30 विद्यार्थियों से शुरू हुई. वर्तमान में स्कूल में 400 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. प्राचार्य […]

हजारीबाग : आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय मासीपीढ़ी हजारीबाग की स्थापना 2001 में हुई थी. स्कूल में नर्सरी से 10वीं तक सीबीएसइ पैटर्न पर विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है. प्राचार्य छोटे लाल साव ने बताया कि स्कूल 30 विद्यार्थियों से शुरू हुई. वर्तमान में स्कूल में 400 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

प्राचार्य छोटे लाल साव ने बताया कि स्कूल खोलने का उद्देश्य इस क्षेत्र के सामान्य बच्चों के साथ-साथ गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा देना है. गरीब बच्चों को कम से कम शुल्क में शिक्षा दी जा रही है. स्कूल में 65 ऐसे बच्चे हैं, जो अनाथ व निर्धन है. उन्हें दाखिला के साथ नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है. पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करायी जाती है. उन्होंने बताया कि जो बच्चे शहर में जाकर पैसे के अभाव में बड़े विद्यालय में नहीं पढ़ पाते थे.

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के नाम पर जाना जाता है. विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए नयी-नयी तकनीक बताये जाते है. गरीब वर्ग के बच्चे भी इस विद्यालय में पढ़ाई कर किसी भी क्षेत्र में परचम लहरा सकते है.

शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए उन्हें योग व्यायाम व कला संगीत से निपुण करना भी उद्देश्य है. विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से आधुनिक शिक्षा दी जा रही है. स्कूल की विशेषताएं: कंप्यूटर लैब की सुविधा, पुस्तकालय की सुविधा, शौचालय की सुविधा, खेल का मैदान, प्रशिक्षित शिक्षकों की टीम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें