योगेंद्र साव की बेटी ने बड़कागांव में पुलिया का किया उद्घाटन, कहा – मेरे पिता को फंसाया गया
बड़कागांव : बड़कागांव टैक्सी स्टैंड के पास गुरुवार को एक पुलिया का उद्घाटन बड़कागांव विधायक निर्मला देवी और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बेटी अंबा प्रसाद ने किया. पुलिया का निर्माण विधायक फंड से 2,00,000 रुपये लागत से किया गया. मौके पर विधायक पुत्री ने कहा, मेरे पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव जनता की भलाई […]
बड़कागांव : बड़कागांव टैक्सी स्टैंड के पास गुरुवार को एक पुलिया का उद्घाटन बड़कागांव विधायक निर्मला देवी और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बेटी अंबा प्रसाद ने किया. पुलिया का निर्माण विधायक फंड से 2,00,000 रुपये लागत से किया गया.
मौके पर विधायक पुत्री ने कहा, मेरे पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव जनता की भलाई के लिए आवाज उठाये, बदले में राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनको राज्य बदर कर दिया गया. इसके बावजूद भी मेरी मां विधायक निर्मला देवी भी जनता की भलाई के लिए आवाज उठाई उनके साथ भी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत अन्याय किया जा रहा है.
जब मेरा परिवार जनता की भलाई के लिए आवाज उठाता है तो षड्यंत्र रचकर हमें परेशान किया जाता है, लेकिन हमनें भी ठान लिए है, चाहे जो भी हो बड़कागॉव विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए खून का एक-एक कतरा बहा देंगे. उन्होंने कहा, बड़कागांव की जनता हमारे साथ खड़ी है. हमारे तन- मन में बड़कागॉव विधानसभा क्षेत्र की जनता है.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार महतो ,प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ चौबे, दशरथ कुमार ,गौतम विश्वकर्मा, रोहित सिंह ,सुनीता देवी ,विकास कुमार महतो, सुनील साव, महेश कुमार महतो, वरुण जयसवाल, शशी कुमार बागे, मदन जयसवाल ,सोहन महतो ,राजेश गुप्ता, ओमी ठाकुर, बिंदु गुप्ता ,दशरथ साव, लक्ष्मण साव,भागवत साव,राजू खंडेलवाल, मोहम्मद मुन्ना ,शकूर मियां ,मोहम्मद बाबर, मोहम्मद जफर, विशेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.