केवल टैक्स ही नहीं, लोगों को सुिवधा भी दीिजये हुजूर

15 जुलाई से 20 जुलाई तक भरा जायेगा टैक्स प्रपत्र 30 सितंबर तक टैक्स जमा करने की तिथि निर्धारित हजारीबाग : नगर निगम में शामिल नये वार्डों व मुहल्लों में अभी तक कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. नये वार्डों को नगर निगम में समाहित हुए लगभग दो साल हो गये है. लेकिन उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 2:11 AM

15 जुलाई से 20 जुलाई तक भरा जायेगा टैक्स प्रपत्र

30 सितंबर तक टैक्स जमा करने की तिथि निर्धारित
हजारीबाग : नगर निगम में शामिल नये वार्डों व मुहल्लों में अभी तक कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. नये वार्डों को नगर निगम में समाहित हुए लगभग दो साल हो गये है. लेकिन उन्हें जो सुविधा मिलनी चाहिए थीं, उन्हें अभी तक नहीं मिली है. उल्टा उन पर होल्डिंग टैक्स वसूलने का फरमान जारी कर दिया है. यह फरमान नगर विकास विभाग ने जारी किया है. इसके अंतर्गत नये वार्ड के दर्जनों मुहल्ले वालों से टैक्स वसूलने का आदेश दिया है.
टैक्स प्रपत्र भरने की तिथि 15 जुलाई से 20 जुलाई तक निर्धारित की गयी है. वहीं टैक्स वसूली 30 सितंबर 2019 तक कर ली जानी है. तय सीमा के अंदर टैक्स का भुगतान नहीं करनेवाले मकान मालिकों को आवासीय पर 2000 और व्यावसायिक पर पांच हजार जुर्माना भरना पड़ेगा. इसके पूर्व शामिल सभी नये वार्डों के गृह स्वामियों को स्व कर निर्धारण प्रपत्र भर कर जमा करना है. प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 20 जुलाई तय की गयी है.
नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग धारियों की संख्या: नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंगधारियों की संख्या पूर्व होल्डिंगधारियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. क्षेत्र में पूर्व के 32 वार्डों में होल्डिंगधारियों की संख्या 24, 300 हैं. अब चार नये वार्ड और जुड़ने से इसकी संख्या 36 हो गयी. पांच हजार होल्डिंग धारियों की संख्या जुड़ने से कुल 29, 300 हो जायेगी.
निगम में होल्डिंगधारियों से वार्षिक 7.24 करोड़ टैक्स वसूली: नगर निगम में पूर्व के 32 वार्डों से सालाना टैक्स के रूप में पांच करोड़, 24 लाख रुपये वसूलती थी. अब चार नये वार्डों के होल्डिंगधारी के जुड़ने से जाने से निगम 7.24 करोड़ रुपये टैक्स की वसूली कर सकेगी.
निगम में शामिल चार नये वार्ड: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 के तहत सिरसी, डामोडीह, कूद, शंकरपुर, वार्ड 36 में पतरातू, आदर्श नगर, नूतन नगर, जबरा का अंश, एक में मंडई कला, कोलघट्टी, करबला रोड, अल्फा कॉलोनी, वार्ड नौ में जबरा अंश, सरहुल नगर, वार्ड 23 में कदमा, कस्तूरी खाप, विष्णुपुरी समेत दर्जनों मुहल्ले शामिल हैं. उन्हें अब निगम को निर्धारित टैक्स का भुगतान करना है.
निगम से मिलनेवाली मूलभूत सुविधाएं: नगर निगम को सभी वार्डों के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना दायित्व है. इसमें सफाई कार्य, सड़क व पीसीसी, बिजली, पानी, शौचालय, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, आवास जैसे मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं. चार नये वार्डों को नगर निगम में शामिल करने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं उपलब्ध करायी गयी है. ये वार्ड नगर निगम के मात्र आंकड़े बन कर रहे गये है. यहां के लोगों की स्थिति काफी चिंताजनक है. नये वार्ड में शामिल होने के लिए यहां के लोगों ने जो सुविधाएं मिलने का सपना देखा था, वह सिर्फ सपना बन कर रह गया.

Next Article

Exit mobile version