रैयती भूमि पर लगे पेड़ काटे, मामला दर्ज
इचाक : थाना क्षेत्र के मनाई गांव की किरण देवी (पति- कौशल प्रसाद) की रैयती जमीन पर लगाये गये करीब 40-45 पेड़ को जबरन काट कर ले गये. महिला के रोकने के बाद भी लोग नहीं माने. इसके बाद महिला फरियाद लेकर इचाक थाना पहुंची. थाना पहुंच उसने अपने रिश्तेदारों पर जबरन पेड़ काटने का […]
इचाक : थाना क्षेत्र के मनाई गांव की किरण देवी (पति- कौशल प्रसाद) की रैयती जमीन पर लगाये गये करीब 40-45 पेड़ को जबरन काट कर ले गये. महिला के रोकने के बाद भी लोग नहीं माने. इसके बाद महिला फरियाद लेकर इचाक थाना पहुंची. थाना पहुंच उसने अपने रिश्तेदारों पर जबरन पेड़ काटने का आरोप लगाया है.
महिला के आवेदन पर इचाक थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी एनके दास ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन में किरण ने कहा है कि उसने अपनी जमीन पर 40-45 करीब शीशम व गमहार का पेड़ लगाये थे. इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती हो गयी. इस बीच मौका पाकर महेश मेहता, सरयू मेहता, कैलाश मेहता (तीनों के पिता- स्व बल्कि महतो), प्रकाश मेहता, दीपक मेहता (दोनों के पिता- कैलाश मेहता), उमेश मेहता (पिता- सरयू मेहता) ने सारे पेड़ जबरन काट कर ले गये. जब मुझे इसकी सूचना मिली, तो बीमार हालत में अपने खेत पर गयी. पेड़ काटने पर रोकने लगी. पर किसी ने नहीं सुनी. महिला का पति बाहर काम करता है.