विभाग के पास न संसाधन, न ही कर्मी

हजारीबाग : हजारीबाग शहर समेत नौ प्रखंडों में आग बुझाने के लिए मात्र तीन दमकल हैं. जिले के लगभग 12 लाख की आबादी में आग लगने की घटना पर काबू पाने में विभाग सक्षम नहीं है. तीनों दमकल में एक साथ 22 हजार लीटर पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. शहर में बन रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2019 12:53 AM

हजारीबाग : हजारीबाग शहर समेत नौ प्रखंडों में आग बुझाने के लिए मात्र तीन दमकल हैं. जिले के लगभग 12 लाख की आबादी में आग लगने की घटना पर काबू पाने में विभाग सक्षम नहीं है. तीनों दमकल में एक साथ 22 हजार लीटर पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. शहर में बन रहे नये मॉल व अपार्टमेंट की छत तक दमकल का पानी नहीं पहुंच पायेगा. आगजनी, दंगा-फसाद समेत किसी प्रकार की अप्रिय घटनाओं से निबटने के लिए दमकल विभाग के पास न संसाधन है व न कर्मी.

अग्निशमन विभाग में उपलब्ध संसाधन : विभाग के पास वर्तमान में तीन बड़ी दमकल गाड़ियां चालू हालत में हैं. एक छोटा दमकल गाड़ी है, जो खराब पड़ा है. विभाग में आठ कर्मी व एक इंचार्ज नियुक्त हैं. विभाग का अपना भवन है. कर्मियों व पदाधिकारियों के रहने के लिए इस भवन में व्यवस्था है. दमकल गाड़ियों के रख-रखाव के लिए बड़ा परिसर है. पेयजल के लिए एक बोरिंग है. हर दमकल गाड़ी में सर्विस पाइप व नोजल लगे है. कर्मियों के लिए जूते, दस्ताने, जैकेट, हेलमेट व मास्क समेत अग्नि से बचाव के संसाधन उपलब्ध हैं.
आठ प्रखंडों का नियंत्रण हजारीबाग मुख्यालय से : हजारीबाग मुख्यालय स्थित अग्निशमन विभाग से शहर समेत आठ प्रखंडों सदर, बड़कागांव, केरेडारी, चुरचू, कटकमदाग, कटकमसांडी, दारू, टाटीझरिया व विष्णुगढ़ में होनेवाली अागजनी पर नियंत्रण पाने के लिए कमांड दिया जाता है. आगजनी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई के लिए विभाग सक्रिय हो जाता है. सुदूरवर्ती प्रखंडों में दमकल गाड़ियां लगभग 40 किमी की दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंचती है. विभाग के पास जिले के गांवों का नक्शा की जानकारी नहीं होने से आगजनी घटना तक पहुंचने से परेशानी होती है.
अग्निशमन विभाग ने बचायी करोड़ों की संपत्ति : अग्निशमन विभाग ने संसाधनों की कमी के बावजूद एक करोड़, 98 लाख, 90 हजार रुपये की संपत्ति की क्षति होने से बचाया. हजारीबाग शहरी व इसके आसपास के क्षेत्र में जनवरी 2019 से जून 2019 तक 82 आगजनी की घटनाएं घटी हैं. इसमें दुकान, आवासीय मकान, खलिहान, पुआल, बैंक समेत स्थानों में आग लगी हैं, जिसमें एक करोड़, 52 लाख, 58 हजार, 550 रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी.

Next Article

Exit mobile version