बरकट्ठा के डीह गांव से लापता युवती ने पहले प्रेमी संग रचायी शादी, फिर कोर्ट में किया सरेंडर
बरकट्ठा : झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के डीह गांव से करीब एक हफ्ते पहले तथाकथित तौर पर अगवा की गयी युवती ने गुरुवार को प्रेमी के साथ हजारीबाग कोर्ट में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके पहले इन दोनों प्रेमी जोड़ों ने बिहार के सासाराम के एक मंदिर में शादी […]
बरकट्ठा : झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के डीह गांव से करीब एक हफ्ते पहले तथाकथित तौर पर अगवा की गयी युवती ने गुरुवार को प्रेमी के साथ हजारीबाग कोर्ट में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके पहले इन दोनों प्रेमी जोड़ों ने बिहार के सासाराम के एक मंदिर में शादी रचायी.
इसे भी देखें : झारखंड के हजारीबाग से अगवा लड़की योगापट्टी से बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, बरही के दुलमाहा बरसोत के निवासी कैलाश राणा पिता स्व अर्जुन राणा ने बीती 15 जुलाई को बरकट्ठा थाने में एक शिकायत दर्ज करायी, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी 17 वर्षीय बेटी अपनी नानी के घर बरकट्ठा के डीह गांव से अचानक लापता हो गयी. इसके बाद खोजबीन करने पर पता चला कि उनकी बेटी को दुलमाहा गांव के ही दीपेंद्र पंडित पिता राजकुमार कुम्हार ने अगवा कर लिया है.
मामले में उन्होंने बेबी कुमारी के अगवा करने में दीपेंद्र पंडित के अलावा उनके पिता राजकुमार कुम्हार, माता यशोदा देवी और भाई दिलीप पंडित के शामिल होने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक एवं उसके परिजनों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. पुलिस दबिश के कारण आरोपी दीपेंद्र पंडित अपनी प्रेमिका साथ हजारीबाग कोर्ट परिसर में एएसआई लक्ष्मण तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
आरोपी दीपेंद्र पंडित और उसकी प्रेमिका ने कोर्ट में बताया कि दोनों अपनी मर्जी से भागकर बिहार के सासाराम के एक मंदिर में शादी रचायी. इसके बाद दोनों जयपुर चले गये और वहीं पर एक साथ रह रहे थे. कोर्ट में ब्यान के बाद लड़की अपने पति दीपेंद्र पंडित के साथ उनके घर चली गयी.