पशु तस्करी का मास्टरमाइंड अमजद मलिक गिरफ्तार

चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड से मवेशियों की तस्‍करी करने वाला मास्‍टरमाइंड अमजद मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि मवेशी तस्करी का मास्टरमाइंड अमजद मलिक चौपारण थाना में 6 मामले में नामजद अभियुक्त है. जिसमें कांड संख्या 185/18, 272/18, 295/18, 20/19, 172/19, 201/19 नामजद है अमजद. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 9:05 PM

चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड से मवेशियों की तस्‍करी करने वाला मास्‍टरमाइंड अमजद मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि मवेशी तस्करी का मास्टरमाइंड अमजद मलिक चौपारण थाना में 6 मामले में नामजद अभियुक्त है.

जिसमें कांड संख्या 185/18, 272/18, 295/18, 20/19, 172/19, 201/19 नामजद है अमजद. जिसे पुलिस को तलाश थी. डीएसपी ने बताया कि चौपारण के अलावा अमजद पर बरही, बरकट्ठा एवं गोरहर थाना में भी नामजद अभियुक्त के रूप में मामला दर्ज है.

उन्होंने कहा कि लंबे समय से अमजद पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा था. प्रभारी नितिन कुमार सिंह एवं एएसआई सूरज कुमार मोदी ने बताया कि अमजद मलिक पिता नसीम खान ग्राम हैसला थाना बगोदर, जिला गिरिडीह का रहने वाला है. गिरफ्तार अमजद का नेटवर्क प्रतिबंधित मवेशी तस्करी के कारोबार में बिहार,युपी,झारखंड के अलावा बंगाल से जुड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version