Loading election data...

झारखंड : स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक 10 हजार रुपये रिश्वते लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

इचाक (हजारीबाग) : हजारीबाग एसीबी की टीम ने गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक नरेश ठाकुर को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उर्मिला देवी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिला समन्वयक को रंगे हाथ धर दबोचा. इसे भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 3:00 PM

इचाक (हजारीबाग) : हजारीबाग एसीबी की टीम ने गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक नरेश ठाकुर को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उर्मिला देवी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिला समन्वयक को रंगे हाथ धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें : ओड़िशा से भी ज्यादा गरीब परिवार बिहार में, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

इचाक प्रखंड के करियातपुर पंचायत के चंदा गांव में उर्मिला देवी ने 24 शौचालयों का निर्माण कराया था. शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद राशि का भुगतान लेने के लिए उर्मिला देवी जिला समन्वयक नरेश ठाकुर के पास गयी. नरेश ठाकुर ने प्रति शौचालय 600 रुपये की दर से 14,400 रुपये रिश्वत की मांग किया.

इसे भी पढ़ें : मॉनसून सत्र : झारखंड विधानसभा में सीपी सिंह और हेमंत सोरेन भिड़े, सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित

उर्मिला ने बताया कि नरेश ठाकुर ने उससे कहा कि जब तक वह 14,400 रुपये नहीं देगी, उसे शौचालयों की राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. परेशान उर्मिला ने एसीबी में इसकी शिकायत कर दी. एसीबी के इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने मामले की जांच की और डीएसपी विजय शंकर के नेतृत्व में गठित टीम ने नरेश ठाकुर को दीपुगरहा से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version