Loading election data...

आदर्श मध्य विद्यालय को पुनर्वास कॉलोनी में स्थानांतरित किये जाने का विरोध

संजय सागर, बड़कागांव एनटीपीसी द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय को पुनर्वास कॉलोनी में स्थानांतरित किये जाने के पत्र पर आम सभा बुलायी गयी. आम सभा की अध्यक्षता डॉक्टर बालेश्वर महतो एवं संचालन सिविल सोसायटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने किया. आम सभा में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि किसी भी कीमत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 8:02 PM

संजय सागर, बड़कागांव

एनटीपीसी द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय को पुनर्वास कॉलोनी में स्थानांतरित किये जाने के पत्र पर आम सभा बुलायी गयी. आम सभा की अध्यक्षता डॉक्टर बालेश्वर महतो एवं संचालन सिविल सोसायटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने किया. आम सभा में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि किसी भी कीमत पर आदर्श मध्य विद्यालय को एनटीपीसी के पुनर्वास कॉलोनी में स्थानांतरित नहीं होने दिया जायेगा.

स्कूल बचाने को लेकर ग्रामीणों ने रैली निकाली

आम सभा के बाद ग्रामीणों ने एक आक्रोश रैली निकाली रैली. रैली आदर्श मध्य विद्यालय से शुरू होकर मुख्य चौक होते हुए डेली मार्केट, दुर्गा मंडप, बेल चौक होते हुए पुनः मुख्य चौक में समाप्त हो गयी.

किसने क्या कहा

आम सभा के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि थाना नंबर 57 पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ बैरिंग एक्ट हटाने का निर्णय लिया गया था लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पंकरी बरवाडी भोक्ता स्थान स्थिति मंदिर से इस पार कोई भी काम कंपनी द्वारा किया जायेगा तो उसे खदेड़ दिया जायेगा. एनटीपीसी ठग कंपनी है. यह बोलती कुछ है और करती कुछ है. अब हम लोग ठगी का शिकार नहीं होंगे चाहे जो भी करना होगा.

मुखिया अनीता देवी ने कहा कि एनटीपीसी से आदर्श मध्य विद्यालय को बचाने के लिए हम जनता के हर कदम के साथ हैं. भाजपा नेता अवध किशोर यादव ने कहा कि आज हम लोग के फूट के कारण एनटीपीसी यहां कोयला खनन शुरू किया है. पहले हम लोग का जमीन लूटा अब गांव को ही विस्थापित करना चाह रही है.

आजसू के प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने कहा कि बड़कागांव के लोग अपने हक एवं अधिकार के लिए लड़ना सीख चुके हैं. एनटीपीसी पंजाब में प्रति एकड़ 50 लाख का भुगतान एवं नौकरी देती है. जबकि बड़कागांव की जमीन का औने-पौने दामों में लेकर सिर्फ विनाश कर रही है. शशि मेहता ने कहा कि एनटीपीसी ईस्ट इंडिया कंपनी है. फूट डालो शासन करो की नीति पर काम कर रही है. इसलिए हम सभी को एकजुट होना चाहिए.

आजसू नेता संदीप कुशवाहा ने कहा कि जिस हक के लिए आज हम लड़ रहे हैं उसका हक हम सबों को आदर्श मध्य विद्यालय ने ही दिया है. आज यहां सड़क, बिजली, पेयजल की हालत दैनीय है. इस पर एनटीपीसी कोई काम नहीं कर रही है उल्टे अब इस स्कूल को भी हटाने का प्रयास कर रही है जो कभी संभव नहीं होने देंगे. नकुल महतो ने कहा कि आम सभा में एनटीपीसी, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के नहीं पहुंचने से यह पता चल गया कि हम लोग का शुभचिंतक नहीं बल्कि कंपनी का शुभचिंतक है.

सभा में रामपति राम, विश्वनाथ रजक, पंचायत समिति सदस्य धर्मनाथ महतो, उप मुखिया रंजीत कुमार, विकास रंजन, किरण कुमार, सहेस कुमार, उमेश साव, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद आसींद, प्रभु राम, रोहित कुमार राणा, अख्तर हुसैन सहित हजारों की संख्या में महिला-पुरुष एवं विद्यालय परिवार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version