11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड नहीं बनने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में जड़ा ताला

संजय सागर, बड़कागांव बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड नहीं बनने पर आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. ज्ञात हो कि इन दिनों बड़कागांव प्रखंड में आधार कार्ड बनाने को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग महीने 2 महीने से भी […]

संजय सागर, बड़कागांव

बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड नहीं बनने पर आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. ज्ञात हो कि इन दिनों बड़कागांव प्रखंड में आधार कार्ड बनाने को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग महीने 2 महीने से भी अधिक समय से आधार कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

उरीमारी- 26 किलोमीटर, उरेज’- 25 किलोमीटर, जोरा काट- 23 किलोमीटर के अलावा दूर दराज सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आधार कार्ड बनवाने प्रखंड मुख्यालय आते हैं. परंतु ग्रामीणों का काम समय पर नहीं होने के कारण लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने गेट पर ताला जड़ दिया और विरोध में नारे लगाने लगे.

प्रखंड मुख्यालय में हो रहे प्रदर्शन के समय बीडीओ राकेश कुमार हरली पंचायत भवन में मीटिंग कर रहे थे. इन्हें जब जानकारी मिली तो तुरंत फोन पर ही ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ताला खुलवाया. मामले को लेकर बड़कागांव महिला भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम साहू ने कहा कि कई महीनों से लोग आधार कार्ड के लिए परेशान हो रहे हैं. रसीद कटाने के लिए परेशान हो रहे हैं.

हालात को देखते हुए सरकार को सभी पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केंद्र संचालन करना चाहिए ताकि ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय के चक्कर लगाने की परेशानी से बचाया जा सके. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि आधार कार्ड सिर्फ प्रखंड मुख्यालय में ही नहीं बनता है. बल्कि बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित पोस्ट ऑफिस, बैंक में भी आधार कार्ड बनाया जाता है. लोगों को जानकारी नहीं होने के कारण सभी लोग प्रखंड मुख्यालय में ही बनाने के लिए आ जाते हैं. जिसके कारण भीड़ बढ़ जाती है और कभी कबार तकनीकी खराबी के कारण लोगों का काम समय पर नहीं हो पाता है हमारे यहां हैंड की कमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें