एसीबी ने हजारीबाग के पुलिस जमादार को 10 हजार घूस लेते दबोचा

हज़ारीबाग: जिले के दारू थाना में पदास्थापित जमादार सुखराम भगत को एसीबी की टीम ने बुधवार को 10 हज़ार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि जमादार सुखराम भगत दहेज उत्पीड़न मामले के आरोपी रकीब अंसारी को जमानत देने के एवज में 10 हज़ार रुपये घूस ले रहा था.क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 1:02 PM

हज़ारीबाग: जिले के दारू थाना में पदास्थापित जमादार सुखराम भगत को एसीबी की टीम ने बुधवार को 10 हज़ार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि जमादार सुखराम भगत दहेज उत्पीड़न मामले के आरोपी रकीब अंसारी को जमानत देने के एवज में 10 हज़ार रुपये घूस ले रहा था.

क्या है मामला

दारू थाना में रकीब अंसारी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज है. इस मामले के पर्यवेक्षण एसडीपीओ ने की है. इसके बाद जमादार ने रकीब अंसारी को थाना से ही जमानत देने के एवज में 12 हज़ार रुपये घूस की मांग करने लगा. रुपये नहीं देने पर जमादार सुखराम आरोपी रकीब को पकड़कर जेल भेजने की धमकी देने लगा. अंत मे जमादार सुखराम और आरोपी रकीब के बीच 10 हज़ार में सौदा तय हुआ. रकीब ने इसकी शिकायत एसीबी से किया. एसीबी के एसपी सुर्दशन मंडल और डीएसपी विजय शंकर ने टीम गठित किया. बुधवार की सुबह रकीब ने दारू थाना में जमादार को 10 हज़ार रुपये दिया. इसीक्रम में 10 हज़ार घूस लेते एसीबी ने उसे दबोच लिया.