सब्सिडी से वंचित रह गये हजारों किसान
हजारीबाग में मक्का व दहलन बीज की नहीं हो पायी खरीदारीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]
हजारीबाग में मक्का व दहलन बीज की नहीं हो पायी खरीदारी
हजारीबाग :हजारीबाग जिले में इस वर्ष मक्का और दलहन के बीज की खरीदारी नहीं हो पायी. धान बीज की खरीदारी 700 क्विंटल में मात्र 364 क्विंटल खरीदी गयी. राज्य सरकार ने हजारीबाग जिले को 50 प्रतिशत सब्सिडी में 700 क्विंटल धान बीज खरीदने का लक्ष्य देते हुए राशि का आवंटन किया था, जबकि मक्का 50 क्विंटल, उरद 100 क्विंटल, अरहर 100 क्विंटल, मूंग 160 क्विंटल खरीदने का लक्ष्य रखा था.
हजारीबाग में मक्का और दलहन के तहत दाल बीज की खरीदारी नहीं हो पायी. इससे सीधे तौर पर किसानों को नुकसान हुआ पहुंचा है, क्योंकि सरकार से आवंटित बीज खरीद कर पैक्स की ओर से किसानों को बेचे जाते. इसमें किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती. कंपनी से जब नोडल पैक्स ने धान और दलहन बीज की खरीदारी ही नहीं की, तो किसान सब्सिडी से वंचित हो गये.
किसान नहीं ले पाये लाभ : हजारीबाग जिले में राष्ट्रीय बीज निगम, दिल्ली से धान डीआरआरएच-टू, डीआरआरएच-थ्री की खरीदारी नोडल पैक्स की ओर से सबसे कम हुई है. 500 क्विंटल धान बीज खरीदने की जगह 163 क्विंटल धान बीज ही खरीदी गयी. इससे 50 प्रतिशत सब्सिडी वाला धान किसान नहीं ले पाये.