चौपारण : प्रखंड के यवनपुर पंचायत के ग्राम भदेल के सतेवा जंगल मे कोबरा बटालियन एवं नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. घटना एक कुख्यात नक्सली लालदास मोची को कोबरा ने मार गिराया. घटना के बाद मगध जोन के जोनल कमांडर प्रदुमन शर्मा सहित दर्जन भर नामी नक्सलियों के विरुद्ध चौपारण थाना कांड संख्या 179/19 के तहत धारा 143, 147, 148, 149, 186, 307, 353 भादवि 25, (1-ए) 26, 27/35 आर्म्स एक्ट, 17 सीएएल एक्ट एवं यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह मामला अवर पुलिस अधीक्षक अभियान अरुण कुमार सिंह, गया, बिहार के लिखित आवेदन पर किया गया है. थाना में दर्ज प्राथमिकी में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के मगध जॉन के जोनल कमांडर सैक सदस्य प्रदुमन शर्मा के अलावा श्रवण जी, विनोद जी, कुंदन जी, राकेश जी, आलोक जी, लालदास जी, राहुल जी, इंदल जी, मो जमाल, बिरसा मुंडा, मो महफूज को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
इनके अलावा 10-12 अन्य अज्ञात नक्सलियों पर मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद गिरफ्तार मो जमाल, बिरसा मुंडा, मो महफूज को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. जबकि अन्य पकड़े गये पांच ग्रामीणों को पुलिस ने पीआर पर छोड़ दिया.
चौपारण के जंगल में शरण लिए हुए थे नक्सली : मुठभेड़ में शामिल नक्सली सिक्स लाइन रोड के कार्य में लगी एनएचआई से लेवी वसूलने के लिए जुटे थे. दस्ता का नेतृत्व प्रदुवन स्वयं कर रहा थ. नक्सली बिहार के नवादा रजौली में खदान में लगी कंपनी के वाहनों को आग के हवाले कर चौपारण के जंगल मे शरण लिए हुए थे. नक्सली चौपारण में संगठन को बिस्तर करने का भी कार्य कर रहे हैं.