पदमा/मयूरहंड : हजारीबाग के पदमा थाना क्षेत्र के मंझगांवा के पास झुमरीतिलैया से हजारीबाग जा रही मालगाड़ी से ग्रामीणों ने तीन सौ बोरा चावल लूट लिया. ग्रामीणों ने करीब 15 टन चावल लूटा है. घटना रविवार सुबह 10.30 बजे की है. उक्त चावल एफसीआइ का था.
सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर करीब 100 बोरा चावल कई घरों से बरामद कर लिया. देर शाम तक ग्रामीणों के घरों में चावल की खोजबीन जारी थी और ग्रामीणों को चेतावनी दी गयी है. उनसे तत्काल चावल लौटाने को कहा जा रहा है.
समाचार लिखे जाने तक छापामारी जारी थी. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए धनबाद जोन रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट हेमंत कुमार ने बताया कि बारिश के कारण मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी, तभी कुछ ग्रामीण आये और चावल के बोरों को लूट कर ले गये. हजारीबाग सदर इंस्पेक्टर अरुण राम ने बताया कि जिनके घरों से चावल बरामद किया गया है, उनलोगों पर रेलवे अधिनियम के तहत केस होगा.
