चावल चोरी करते पकड़े गये दो लोगों को ले गयी धनबाद रेल पुलिस
हजारीबाग : पदमा रेलवे स्टेशन व कुरहागढ़ा के बीच ट्रेन से चावल चोरी करने मामले में पकड़े गये दो आरोपियों को धनबाद रेल पुलिस के साथ धनबाद भेज दिया गया. पकड़े गये आरोपियों में ऊपरी टोला मंझगावां मयूरहंट चतरा के पप्पू यादव व धीरज ठाकुर हैं. दोनों आरोपियों को रेल पुलिस ने चावल के बोरा […]
हजारीबाग : पदमा रेलवे स्टेशन व कुरहागढ़ा के बीच ट्रेन से चावल चोरी करने मामले में पकड़े गये दो आरोपियों को धनबाद रेल पुलिस के साथ धनबाद भेज दिया गया. पकड़े गये आरोपियों में ऊपरी टोला मंझगावां मयूरहंट चतरा के पप्पू यादव व धीरज ठाकुर हैं. दोनों आरोपियों को रेल पुलिस ने चावल के बोरा ढोते पकड़ा था.
खड़ी ट्रेन से चावल उतारने व चोरी करने की प्राथमिकी रेल सुरक्षा बल पोस्ट में कांड संख्या 04-19 के तहत कांड अंकित किया गया है. इसके अनुसार लल्लू सिंह, गुल्लू भुइयां, अमित भुइयां, सूरज कुमार भुइयां, हरभजन भुइयां, कैलाश भुइयां, वकील सिंह, प्रवेश सिंह, बच्चू सिंह, गुल्टन यादव, दूमा प्रजापति, आशीष यादव, मोहन यादव, बिट्टू सिंह, संतोष सिंह, सुनील सिंह, छटाकी भुइयां, लल्लू प्रजापति को आरोपी बनाया गया है. इस मामले के 18 आरोपी फरार हैं.
ज्ञात हो कि मूसलाधर बारिश होने से पदमा स्टेशन व कुरहागढ़ा के बीच चावल लदी ट्रेन संख्या 41-05 रुक गयी. इसके बाद उक्त आरोपियों ने ट्रेन की बोगी से 58 बोरा चावल उतार लिया. इसमें रेल पुलिस ने 50 बोरा चावल बरामद की.