शुभम की मौत या हत्या, जांच के बाद होगा खुलासा: डीएसपी

दारू :बच्चा चोर की अफवाह में दारू थाना क्षेत्र के जिनगा गांव में एक युवक की मौत बीते 24 अगस्त की रात हो गयी थी. मृतक शुभम सिंह कोय निवासी पंकज सिंह के पुत्र है. मृतक के पिता पंकज सिंह ने उनके ही दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फर्द बयान में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 12:52 AM

दारू :बच्चा चोर की अफवाह में दारू थाना क्षेत्र के जिनगा गांव में एक युवक की मौत बीते 24 अगस्त की रात हो गयी थी. मृतक शुभम सिंह कोय निवासी पंकज सिंह के पुत्र है. मृतक के पिता पंकज सिंह ने उनके ही दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फर्द बयान में कई युवकों को नामजद बना कर हत्या का संदेह जताया है.

उन्होंने बताया कि जिन दोस्तों के साथ प्रतिदिन रात रहता था, उन्हीं दोस्तों के साथ घटना की रात में भी थे. कहा कि शुभम अपने दोस्त राजेश प्रसाद (पिता- अर्जुन प्रसाद) जिनगा निवासी की मोटरसाइकिल लेकर घटना की रात आया था. कुछ देर बाद दूसरा दोस्त मुन्ना उर्फ प्रिंस ने राजेश को फोन से सूचना दी, फिर दोस्तों ने ही कुएं से निकल कर शुभम को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि शुभम के दोस्त जितेंद्र कुमार यादव, रोशन कुमार, धीरज कुमार, रवि किशोर प्रसाद,राजेश प्रसाद, प्रिंस सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है.

भी दोस्तों से पूछताछ करने मृतक का मोबाइल कॉल डिटेल जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हत्या के बाद घटना को छुपाने के लिए बच्चा चोर का अफवाह फैलायी है. मृतक की बहन डोली ने कहा कि मौत की रात शाम सात बजे घर आया था. फिर आधे घंटे के अंदर वापस लौटने की बात कहते हुए आनन-फानन में घर से निकल गया, फिर वापस नहीं लौटा.

Next Article

Exit mobile version