कभी भी ध्वस्त हो सकता है कोनार नदी का पुल
बड़कागांव : हजारीबाग रोड स्थित कोनार नदी पुल की स्थिति जर्जर है. इस पुल से होकर छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती है. इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पुल से होकर लोग बडकागांव, केरेडारी, टंडवा, पिपरवार, अम्रपाली आदि के लिए जाते हैं. पुल नहीं बनाने पर कभी भी यह ध्वस्त हो सकता है और […]
बड़कागांव : हजारीबाग रोड स्थित कोनार नदी पुल की स्थिति जर्जर है. इस पुल से होकर छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती है. इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पुल से होकर लोग बडकागांव, केरेडारी, टंडवा, पिपरवार, अम्रपाली आदि के लिए जाते हैं. पुल नहीं बनाने पर कभी भी यह ध्वस्त हो सकता है और जानमाल का नुकसान हो सकता है.